ह्युंडई मोटर की नई SANTRO कार ने नए अवतार में वापसी के साथ ही धमाका कर दिया है. यह नई कार लॉन्चिंग के मात्र डेढ़ महीने में ही देश की 10 सबसे अधिक बिकने वाली कार के क्लब में शामिल हो गई है. भारत में स्थापित ब्रांड सेंट्रो को जब कंपनी ने हाल में पेश किया जब से इसकी 9009 यूनिट की बिक्री हो गई है और इसी के साथ यह 10 बेस्ट सेलिंग कार में दसवें नंबर पर पहुंच गई है. आपको बता दें All NEW SANTRO कार 23 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी. इसकी चाहत का अंदाजा इस तरह लगा सकते हैं कि लॉन्च होने से पहले ही 23,500 यूनिट की प्री बुकिंग हो गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल न्यू सेंट्रो पर एक नजर 

नई सेंट्रो 1.1 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है. कार में पहली बार रियर AC वेंट दिया गया है. कार का इंजन 68 bhp की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. कार 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स के साथ आई है. इसके अलावा नई सेंट्रो कार के साथ कंपनी की तरफ से तीन साल का रोड असिस्टेंट और 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.89 लाख से लेकर 5.64 लाख रुपये के करीब है.

सेंट्रो ने टियागो को पीछे छोड़ा

ऑल न्यू सेंट्रो कार ने बिक्री में टाटा मोटर्स की टियागो मॉडल को पीछे छोड़ दिया है. वहीं मारुति की सेलेरियो कार भी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में जगह नही बना सकी, जो अक्टूबर 2018 के दौरान टॉप बेस्ट 5 कार की लिस्ट में शामिल थी। हालांकि अभी भी इस लिस्ट में Maruti Suzuki Wagon R का दबदबा है। कार की नवंबर में 11311 यूनिट बिकी है. मनीभास्कर की खबर के मुताबिक, नवंबर 2018 में Tiago की कुल 7879 यूनिट की बिक्री हुई.