Tyre Design New Rule: अब आपकी गाड़ी पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज दे सकती है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि टायरों के डिजाइन को लेकर नए नियम बनाए गए हैं, जो 1 जनवरी 2024 से लागू हो जाएंगे. ये खासतौर पर टायर और ऑटो कंपनियों के लिए खबर है लेकिन कंज्यूमर्स को भी इसका फायदा होते हुए दिखाई देगा. अगर टायर डिजाइन (Tyre Design) के नए नियम लागू हो जाएंगे तो इससे गीली सड़क पर गाड़ी चलाने से गाड़ी के पलटने की संभावनाएं कम हो जाएंगी और गाड़ी की पकड़ मजबूत रहेगी. इस सर्विस के लिए सरकार नए नियम लेकर आ रही है. 

चलती रहेगी गाड़ी, देगी ज्यादा माइलेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब टायरों के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया जाएगा. इससे घर्णष कम होगा और ग्रिप तेज होगी. इसके अलावा कम आवाज़ के साथ आपकी गाड़ी चलेगी. 

ये भी पढ़ें:Mercedes-AMG SL55 Roadster भारत में लॉन्च; कीमत- ₹2.35 करोड़, 3.9 सेकंड में पकड़ेगी 0-100km/h की रफ्तार

सरकार ने रोलिंग रेसिस्टेन्स (Rolling Resistance) और वेट ग्रिप (Wet Grip) के लिए नए मानक तैयार किए हैं. ये नए मानक 1 जनवरी 2024 से लागू हो जाएंगे. इसके अलावा रोलिंग साउंड के लिए 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा. मंत्रालय ने C-1, C-2 और C-3 गाड़ियों के स्टैंडर्ड टायर तैयार करने को कहा है. 

किसके लिए तैयार होंगे ये टायर

  • C-1 - पैसेंजर कार टायर
  • C-2 - लाइट ट्रक टायर
  • C-3 - हैवी ट्रक टायर

टायर के लिए स्टार रेटिंग भी लॉन्च होगी

ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री और हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री जल्द टायर के लिए स्टार रेटिंग भी लॉन्च करेंगी. रेटिंग देखकर ग्राहक को अपने इस्तेमाल के अनुसार अच्छा और सुरक्षित टायर चुनने में मदद मिलेगी. टायरों के नए मानक से ग्राहकों को भी कई फायदे होंगे. सबसे बड़ा फायदा इससे ये होगा कि विदेशों से घटिया क्वालिटी के टायर इंपोर्ट पर रोक लगेगी. 

ये भी पढ़ें: OLA Gigafactory: पहले पिलर ने दिखाई फ्यूचर की झलक, Global Level पर आएगा इलेक्ट्रिक व्हीकल रिवॉल्‍यूशन

अभी भारत में चीन से बड़े पैमाने पर टायरों का आयात किया जाता है. ग्राहकों को इससे दूसरा फायदा ये होगा कि उन्हें टायर की रेटिंग के आधार पर उसकी क्वालिटी पहचानने में आसानी होगी. नए डिजाइन की वजह से उन्हें सड़क पर टायरों से बेहतर ग्रिप मिलेगी और टायरों की क्वालिटी भी पहले से अच्छी होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें