हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा; 5 फीसदी बढ़ गया टोल टैक्स, जानें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के रेट्स
NHAI Hike Toll Plaza Rate: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर के सभी टोल प्लाज़ा पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है. NHAI ने टोल टैक्स में 5 फीसदी इजाफा करने का फैसला किया है.
NHAI Hike Toll Plaza Rate: देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. अब नेशनल हाईवे पर सफर करना आपके लिए महंगा हो जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर के सभी टोल प्लाज़ा पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है. NHAI ने टोल टैक्स में 5 फीसदी इजाफा करने का फैसला किया है. ये कीमत आज यानी कि 3 जून से लागू हो गई है. अब देश में टोल प्लाज़ा क्रॉस करने और हाईवे का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को ज्यादा पैसे देने होंगे.
1 अप्रैल को लागू हुए थे दाम
बता दें कि ये कीमत 1 अप्रैल को लागू हो गई थी लेकिन आचार संहिता की वजह से लागू नहीं हुआ लेकिन अब नई टोल दरों को लागू कर दिया गया है. वार्षिक संशोधन औसतन 5 फीसदी के दायरे में रहने की संभावना है.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ये है नई कीमत
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 5 फीसदी की दर से टोल टैक्स बढ़ गया है. सोमवार से नई कीमत लागू हो गई हैं. रिवाइज कीमतों की बात करें तो 4-व्हीलर और लाइट व्हीकल के लिए 45 रुपए से 160 रुपए के बीच देने होंगे.
जबकि हैवी व्हीकल्स को 45 रुपए से 250 रुपए देने होंगे. हालांकि ये दूरी पर निर्भर करता है. मौजूदा समय में हाईवे अथॉरिटी 135 किमी लंबे एक्सप्रेसवे पर 2.19 प्रति किलोमीटर की दर से टोल फीस लगाती है. हालांकि दिल्ली से गाजियाबाद वालों को टोल टैक्स नहीं देना होगा.