इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट एक और मॉडल की एंट्री; सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 220 km, मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स
mXmoto Launched Electric Bike M16: कंपनी ने इंडियन राइडर्स के लिए मेटल स्ट्रॉन्ग M16 इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक वारंटी के साथ आती है. कंपनी ग्राहकों को बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है.
mXmoto Launched Electric Bike M16: इलेक्ट्रिक पावर और ग्रीन रेवोल्यूशन को प्रमोट करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी mXmoto ने इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इंडियन राइडर्स के लिए मेटल स्ट्रॉन्ग M16 इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक वारंटी के साथ आती है. कंपनी ग्राहकों को बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है. इसके अलावा 80000 सीमलैस राइडिंग और 3 साल की मोटर और कंट्रोलर पर वारंटी दे रही है. इस बाइख में कंपनी ने मेटल बॉडी को दिया है, जो इस बाइक को बॉक्सी और हैवी लुक दे रही है.
सिंगल चार्ज पर देगी 220 KM
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की रेंज देती है. ये बाइक 160-220 किमी की रेंज देती है. प्रति चार्ज पर 1.6 यूनिट्स लेती है और 3 घंटे से भी कम के समय में 0-90 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय सड़कों को ग्रीन और सेफ करने के लिए प्रति हमारा लक्ष्य तय है. हमारे M16 मॉडल के साथ, हम इलेक्ट्रिक बाइक की दुनिया में खुद को अग्रणी बनाने पर जोर देंगे.
mXmoto M16 के खास फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 17 इंच के लार्ज व्हील्स मिलते हैं. इसके अलाावा जबरदस्त पावर के साथ दमदार बैटरी और मोटर मिलती है. ये बाइक हाई परफॉर्मेंस मोटर के साथ आती है. कंपनी ने बाइक में सेंट्रल शॉक अब्जॉर्बर दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने बाइक के सेफ्टी फीचर्स पर भी फोकस किया है.
mXmoto M16 की कीमत
कंपनी ने बाइक में एडवांस लिथियम आयन बैटरी दी हैं, जो बैटरी सेफ्टी के लिए काफी दमदार है. इसके अलावा बाइक में डायनैमिक LED हेडलाइट्स, ट्रिपल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, LED डायरेक्शन इंडिकेटर्स, नेक्सट लेवल ईवी कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट्स, एंटी स्किड असिस्ट्स, पार्किंग असिस्ट्स, ऑन बोर्ड नेविगेशन, ऑन राइड कॉलिंग और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम मिलता है. कीमत की बात करें तो ये बाइक 1,98,000 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आती है.