HYUNDAI इस शहर में करेगा अपने ग्राहकों की मुसीबत में मदद, कंपनी ने उठाया बीड़ा
Hyundai : मुंबई में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में फंसे ग्राहकों को मदद करेगी. कंपनी ने इसके लिए रोड साइड हेल्प के लिए एक टीम बनाई है. यह टीम 36 ट्रक और खराब गाड़ी को खींचकर ले जाने वाले 24 ट्रक को सड़क पर उतारे हैं.
देश के दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने मुंबई में भारी बारिश से आई मुसीबत में अपने ग्राहकों को मदद पहुंचाएगी. कंपनी ने इसके लिए हुंडई रिलीफ टास्क फोर्स बनाया है, जो मुंबई में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में फंसे ग्राहकों को मदद करेगी. कंपनी ने इसके लिए रोड साइड हेल्प के लिए एक टीम बनाई है. यह टीम 36 ट्रक और खराब गाड़ी को खींचकर ले जाने वाले 24 ट्रक को सड़क पर उतारे हैं.
अगर हुंडई के ग्राहकों की गाड़ी कहीं किसी बाढ़ या अन्य वजह से ब्रेक डाउन होती है तो ग्राहक सीधे इन्हें संपर्क कर सकेंगे. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (नेशनल प्रेसिडेंट) एस. पुन्नाईवनम ने कहा कि एक जिम्मेदार और ग्राहकों के प्रति समर्पित ब्रांड के रूप में हुंडई ने विपरीत हालात में हमेशा से ग्राहकों का ख्याल रखा है और अपनी तरफ से विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को मुंबई में बाढ़ जैसी स्थिति में कार संबंधी किसी परेशानी के वक्त मानसिक तौर पर सुकून देना चाहते हैं.
(रॉयटर्स)
इस नंबर पर ग्राहक कर सकेंगे संपर्क
मुंबई में अगर कोई हुंडई ग्राहक की कार रास्ते में खराब हो जाती है या कोई अन्य समस्या आती है तो ग्राहक हुंडई के टोल फ्री नंबर 0124- 4343937 पर कार को खींचकर लाने के लिए सीधे संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा गाड़ी की मरम्मत के लिए 100 टेक्निशिय़न मौजूद होंगे. इसके अलावा बीमा कंपनी भी ऐसे मौके पर क्लेम सेटलमेंट को लेकर हर संभव मदद देंगी. इसके अलावा हुंडई ग्राहकों को कुछ सेवाओं के बदले डिस्काउंट भी दे रही है.