कार ड्राइव करना और ज्यादा होगा Safe, आपकी गाड़ी में आएगा टकराव की चेतावनी देने वाला फीचर
Collision Warning System: मूविंग ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम (MOIS) का मतलब है एक ऐसी प्रणाली जो वाहन चालक को पास में पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों की उपस्थिति का पता लगाने और सूचित करने की सुविधा देती है.
Collision Warning System: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों से टक्कर की आशंका को कम करने के लिए चार पहिया वाहनों, पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की कुछ श्रेणियों में मैन्युफैक्चरिंग के समय ही ‘मूविंग ऑफ इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ (MOIS) लगाने का प्रस्ताव दिया है.
यह प्रणाली टक्कर की स्थिति में समय रहते चेतावनी देगी. मंत्रालय ने इस संबंध में एक ड्राफ्ट में एमओआईएस (MOIS) के लिए वाहन उद्योगों के लिए मानक तय किए हैं. इसे सार्वजनिक परामर्श के बाद अधिसूचित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: सब्जी की खेती करने वाले किसानों को तोहफा, बीज पर मिलेगा 75% अनुदान, होगा तगड़ा मुनाफा
MOIS देगी चालक को चेतावनी
मूविंग ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम (MOIS) का मतलब है एक ऐसी प्रणाली जो वाहन चालक को पास में पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों की उपस्थिति का पता लगाने और सूचित करने की सुविधा देती है और अगर जरूरी हो तो विनिर्माता की रणनीति के आधार पर संभावित टक्कर के बारे में चालक को चेतावनी देती है.
सड़क मंत्रालय का प्रस्ताव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 2022 में भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या चिंताजनक रूप से 12% बढ़कर 4.6 लाख से अधिक हो गई, जिससे हर घंटे 19 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2024 तक देश में दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों की संख्या को आधा करने का लक्ष्य रखा है.