₹5 लाख सस्ते दाम पर बिक रही ये स्पेशल SUV, खरीदने का मौका इस महीने तक
Mitsubishi : इसमें 2.4 लीटर MIVEC पेट्रोल इंजन है जो 165 बीएचपी पावर देता है और 222 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 6 स्पीड सीवीटी सहित मल्टी सलेक्ट 4WD सिस्टम लगा है.
जापानी कार कंपनी मित्सुबिशी (Mitsubishi) की एसयूवी आउटलैंडर (Outlander) को खरीदने का अभी गोल्डन मौका है. अगर आप इस एसयूवी को पसंद करते हैं और इसे खरीदने की तैयारी में हैं तो इसे आप अभी 5 लाख रुपये सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. मित्सुबिशी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फिलहाल यह एसयूवी 26.93 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है. वर्ष 2018 में कंपनी ने इसे 32 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया था.
कंपनी ने इस एसयूवी को भारत कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) लेकर आई है. यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत में 5 लाख रुपये की कटौती की है. यह एसयूवी 7 सीटर है. Mitsubishi Outlander एसयूवी का मुकाबला भारतीय एसयूवी मार्केट में Skoda Kodiaq, VW Tiguan, Toyota Fortuner, Ford Endeavour, Honda CR-V से है. यह Black Pearl, Cosmic Blue, Orient Red, White Solid, White Pearl and Titanium Grey रंगों में उपलब्ध है.
इसमें 2.4 लीटर MIVEC पेट्रोल इंजन है जो 165 बीएचपी पावर देता है और 222 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 6 स्पीड सीवीटी सहित मल्टी सलेक्ट 4WD सिस्टम लगा है. इसका इंजन महज 11.1 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम होता है. मित्सुबिशी Outlander SUVका लुक काफी प्रीमियम है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में इसकी 250 से 300 यूनिट की बिक्री करने का लक्ष्य रखा है. इस एसयूवी में 16 इंच एलॉय व्हील्स हैं. आकार के हिसाब से एसयूवी लंबी और चौड़ी है. इसमें पर्याप्त स्पेस है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दिसंबर महीने में भारत में तमाम कार कंपनियां अपने स्टॉक्स को क्लियर करने के मकसद से भी डिस्काउंट और दूसरे ऑफर दे रही हैं. अगले साल अप्रैल 2020 से देश में सिर्फ बीएस 6 मानक वाली गाड़ियों की ही बिक्री बिक्री होगी. दिसंबर में ऑफर में बिक रही गाड़ियां बीएस 4 मानक वाली हैं.