कार खरीदना चाहते हैं? जानिए कितनी होनी चाहिए आपकी मिनिमम इनकम
Car Loan: जानिए कार लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए
आज के दौर में कार लक्जरी नहीं बल्कि जरूरत बन गई है. ऐसा भी नहीं है कि आप खरीदना चाहते हों और अपनी सैलरी देखकर यह सोच रहे हों कि इस सैलरी पर लोन नहीं मिल पाएगा। आपको बता दें कि न्यूनतम 18000 रुपये वेतन पाने वाले लोग कार लोन ले सकते हैं. अगर आपकी नेट मंथली इनकम 18000 से अधिक है, तो आप कार लोन लेने के लिए इलिजिबल हैं. कार लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर 9.25% है, और बैंक तथा केस के अनुसार इसमें अंतर आ सकता है. अगर आप नई कार नहीं खरीद सकते हैं, तो पुरानी कार भी लोन लेकर खरीदी जा सकती है.
कार लोन लेने की यह है एलिजिबिलिटी
कार लोन लेने के लिए 18 से 65 साल के बीच उम्र होनी चाहिए और अधिकतम 50 लाख रुपये तक कार लोन लिया जा सकता है. लोन की राशि कार की कीमत और आपकी सैलरी पर निर्भर करती है. नौकरी करने वालों के साथ ही अपना काम करने वाले भी कार लोन ले सकते हैं. हालांकि कार लोन लेने के लिए कम से कम 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न होना चाहिए.
सिबिल स्कोर भी रखता है मायने
कार लोन के लिए सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए. आमतौर पर बैंक इससे कम सिबिल स्कोर वालों को कार लोन नहीं देते हैं. आमतौर पर बैंक कुल कीमत का 80 प्रतिशत लोन देते हैं, लेकिन कुछ मामलों में 90 प्रतिशत तक लोन दिया जा सकता है.