एमजी मोटर्स अगले साल जनवरी में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी ने नई एसयूवी Hector की बुकिंग को फिर से ओपन करने के लिए इसके उत्पादन में तेजी ला रही है. कंपनी यह सब तब कर रही है जब ऑटो सेक्टर में बिक्री का भारी संकट पैदा हो गया है. कंपनी ने अपने गुजरात प्लांट में 3000 हेक्टर के उत्पादन तेजी से कर रही है. एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा कि हम सितंबर में हेक्टर के 3000 यूनिट का उत्पादन कर रहे हैं. फिर से इसे कुछ महीनों के लिए स्थिर रखेंगे. हमने जुलाई में 1500 यूनिट और अगस्त में 2000 यूनिट हेक्टर का उत्पादन किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेक्टर की बुकिंग को फिर से ओपन करना डिलीवरी टार्गेट पर निर्भर करता है. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या फेस्टिवल में बुकिंग फिर से ओपन हो सकती है तो उनका कहना था, शायद हो सकती है. कंपनी ने भारत में अपने पहले प्रॉडक्ट हेक्टर की बुकिंग इसलिए बंद कर दी कि कंपनी को पहले ही 28000 की बुकिंग मिल चुकी है.

इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस को लेकर चाबा ने कहा कि दुनिया में पहले से बिक रही यह एसयूवी हम जनवरी में भारत में पेश करेंगे. जेडएस भारत में बनने वाली पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक होगी. हालांकि इसकी बैटरी CATL से आयातित होगी. CATL दुनिया में लिथियन आयन बैटरी बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

भारत में डिमांड के आधार पर कंपनी भारत में CATL के साथ मिलकर बैटरी पैकेज असेम्बल करने पर विचार कर सकती है. जेडएस एसयूवी पांच सीटों वाली होगी. कंपनी भारत में अक्टूबर तक कुछ चुनिंदा लोकेशन पर बैटरी चार्जिंग स्टेशन इन्स्टॉल करेगी. कंपनी ने भारत में प्लांट में 2200 करोड़ रुपये का निवेश किया है.