एमजी मोटर इंडिया ने अपनी एसयूवी कार हेक्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. पूरी तरह से ऑटोमेटिक इस कार की कीमत 12.18-16.88 लाख रुपये के बीच रखी है. हेक्टर की डिलिवरी अगले महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमजी मोटर ने हेक्टर की लॉन्चिंग के साथ भारत में एंट्री की है. कंपनी की इस साल बैट्री से चलने वाली एसयूवी 'ईजेडएस' को भी बाजार में उतारने की योजना है. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि 10,000 वाहनों के लिए बुकिंग हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि ग्राहकों ने मूल्य जाने बिना जिस स्तर पर बुकिंग करायी है, उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि हैक्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. 

एमजी मोटर गुजरात के हालोल में विनिर्माण संयंत्र लगाने सहित देश में कारोबार को स्थापित करने में पहले ही 2,200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. कंपनी का लक्ष्य अगले चार साल में कुल-मिलाकर 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की है.