MERCEDES बेंज ने पेश की लग्जरी एमपीवी वी-क्लास, 68.40 लाख रुपये से शुरू
जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (MERCEDES BENZ) ने वी-क्लास पेश कर देश में लग्जरी बहुद्देश्यीय वाहन (MPV) क्षेत्र में कदम रखा है.
कंपनी ने कहा कि वी-क्लास एक्सप्रेशन की शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपये तथा वी-क्लास एक्सक्लूसिव की शोरूम कीमत 81.90 लाख रुपये से शुरू होगी. (फोटो : जी न्यूज)
कंपनी ने कहा कि वी-क्लास एक्सप्रेशन की शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपये तथा वी-क्लास एक्सक्लूसिव की शोरूम कीमत 81.90 लाख रुपये से शुरू होगी. (फोटो : जी न्यूज)
जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (MERCEDES BENZ) ने वी-क्लास पेश कर देश में लग्जरी बहुद्देश्यीय वाहन (MPV) क्षेत्र में कदम रखा है. इसकी कीमत 68.40 लाख रुपये से शुरू है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि वी-क्लास 6 सीटों वाले एक्सक्लूसिव और 7 सीटों वाले एक्सप्रेशन दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी. कंपनी ने कहा कि वी-क्लास एक्सप्रेशन की शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपये तथा वी-क्लास एक्सक्लूसिव की शोरूम कीमत 81.90 लाख रुपये से शुरू होगी.
कंपनी ने कहा कि वी-क्लास भारत चरण-छह के प्रावधानों के अनुकूल दो लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध होगी. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि वी-क्लास को बड़े परिवारों, खेल प्रशंसकों तथा कारोबार को ध्यान में रखते हुए उतारा गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि 2019 में कंपनी के देश में उपस्थिति के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस उपलक्ष्य में कंपनी साल के दौरान आक्रामक तरीके से विविध श्रेणियों के वाहन पेश करने वाली है जिसकी शुरुआत वी-क्लास के साथ हुई है.
04:11 PM IST