कार खरीदने का शानदार मौका, इन मॉडल्स पर मिल रहा है 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट
ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स और भारी डिस्काउंट ला रही हैं. मारुति, ह्युंडई, निसान और होंडा अपने कुछ मॉडल पर 55,000 से लेकर 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं.
ऑटो सेक्टर इस समय मंदी की मार से जूझ रहा है. यह मंदी भले ही ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी न हो, लेकिन आम आदमी के लिए यह फायदे का सौदा हो सकती है. ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स और भारी डिस्काउंट ला रही हैं. मारुति, ह्युंडई, निसान और होंडा अपने कुछ मॉडल पर 55,000 से लेकर 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं.
कुछ कंपनियां कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं तो कुछ एक्सचेंज बोनस दे रही हैं.
क्या है कारण
बाजार के जानकार बताते हैं कि 1 अप्रैल 2020 से गाड़ी बनाने वाली कंपनियों के लिए नियम बदल जाएंगे और ऑटो सेक्टर में BS-6 के नियम लागू हो जाएंगे. इसलिए कंपनियों को बीएस-4 मानक वाले व्हीकल्स को 1 अप्रैल से पहले-पहले बेचना होगा. 1 अप्रैल के बाद कंपनियों के लिए बीएस-4 वाली गाड़ियां बेकार हो जाएंगी. इसलिए स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनियां ग्राहकों को भारी छूट ऑफर कर रही हैं.
इसके अलावा मंदी की मार से जूझ रही ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती हैं. इसलिए कंपनियां त्योहारी सीजन से पहले ही गाड़ियों पर भारी डिस्काउंड ऑफर कर रही हैं.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
कौन सी कार खरीदें
ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर और बीएस-6 मानक के चलते गाड़ियों पर मिल रहे डिस्काउंट का लोग फायदा भी उठा रहे हैं. इसलिए 1 अप्रैल से पहले यूरो-4 की गाड़ियां खरीदने में ही भलाई है. क्योंकि, 1 अप्रैल से यूरो-4 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. और ये गाड़ियां कबाड़ हो जाएंगी. फिलहाल मारुति, निसान, ह्युडंई और होंडा के कुछ मॉडल पर डिस्काउंट चल रहा है. आने वाले समय में और कंपनियां भी डिस्काउंट का ऐलान करेंगी.
मॉडल डिस्काउंट
मारुति डिजायर 74,000 रुपये
मारुति स्विफ्ट 68,000 रुपये
मारुति Ciaz 70,000 रुपये
ह्युंडई आई-10 95,000 रुपये
होंडा Amaze 60,000 रुपये
होंडा सिटी 60,000 रुपये
निसान Sunny 75,000 रुपये
निसान Kicks 55,000 रुपये (एक्सचेंज ऑफर)
BS-6 इंजन
नई गाड़ियां BS-6 इंजन के साथ आएंगी. ऑटो सेक्टर अब बीएस यानी भारत स्टेज की छटी स्टेज में एंट्री कर रहा है. यह उत्सर्जन मानकों से जुड़ा होता है. BS-6 वाली गाड़ियों में खास फिल्टर लगे होंगे, यह फिल्टर 80-90 फीसदी पीएम 2.5 जैसे कण रोकेंगे, जिससे हवा में प्रदूषण कम होगा.