खत्म हुआ इंतजार! MARUTI इस कार को बनाएगी और दमदार
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी नई S-Cross को और दमदार बनाएगी. कंपनी ने इसे 1.5 लीटर इंजन में उतारने की योजना बनाई है. कंपनी इसे कुछ हफ्तों में बाजार में उतार सकती है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी नई S-Cross को और दमदार बनाएगी. कंपनी ने इसे 1.5 लीटर इंजन में उतारने की योजना बनाई है. कंपनी इसे कुछ हफ्तों में बाजार में उतार सकती है. मारुति सुजुकी ने इस कार को सबसे पहले 2015 में भारत में लॉन्च किया था. उस समय कार की कीमत 8.34 लाख से 13.74 लाख रुपए तक थी. यह नई प्रीमियम कार केवल नेक्सा शोरूम में बिक रही है.
मारुति की S-Cross का मुकाबला इस कार श्रेणी में पहले से मौजूद हुंदई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान टेरेनो और फोर्ड इकोस्पोर्ट से रहा है. मौजूदा समय में S-Cross केवल डीजल इंजन के साथ 1600 सीसी व 1300 सीसी इंजन क्षमता के विकल्पों में उपलब्ध है. डीडीआईएस 200 इंजन से लैस मारुति S-Cross में 5 गियरबॉक्स हैं. कंपनी के मुताबिक एआरआई सर्टिफाइड माइलेज 23.65 किलोमीटर प्रतिलीटर है. जबकि 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 22.7 किलोमीटर प्रतिलीटर है.
मारुति S-Cross क्रॉसओवर प्रीमियम फीचर्स वाली कार है. इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल्स में कई वैरिएंटस की च्वाइस भी है. इसमें सिल्वर के साथ ऑल ब्लैक टच, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल डेशबोर्ड, रीयर एयर कंडीशनर वेंट्स, नया टचस्क्रीन मारुति स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबेग्स, एबीएस तथा ईबीडी जैसे फीचर्स पहले से मौजूद हैं.