Maruti Wagonr Electric: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि (Maruti Suzuki) भारतीय बाजार में कुछ दमदार पेश करने वाली है. कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार WagonR के इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में उतारने की तैयारी में है. हाल में ही Maruti Suzuki WagonR Electric हैचबैक टेस्टिंग के दौरान नजर आई थी. टेस्टिंग के दौरान इस कार को कई बार देखा जा चुका है. ऐसे में अगर आपको इस अपकमिंग Electric Car का बेसब्री से इंतजार है, तो जान लीजिए इससे जुड़े कुछ लुक्स और डिजाइन के बारे में.

Maruti WagonR Electric की डिजाइन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti WagonR Electric कार की डिजाइन और स्टाइल की बात करें, तो वो बिलकुल रेगुलर पेट्रोल-डीजल मॉडल की तरह दिखाई दे रही है. हालांकि इसके फ्रंट एंड में कुछ बदलाव दिखाई दे रहे हैं. नए इलेक्ट्रिक मॉडल में एक पतली, नए डिजाइन की गई ग्रिल और हेडलैम्प्स दिए गए हैं. (Maruti Electric Car) साथ ही कार को और अट्रेक्टिव बनाने के लिए इसके फ्रंट और रियर बंपर को अपडेट किया गया है. वहीं फ्रंट यूनिट में फॉग लैंप असेंबली को भी बदला जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Maruti WagonR Electric के संभावित फीचर्स

  • अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • नया गियर सलेक्टर
  • नए एयर-कॉन कंट्रोल और वर्टिकली स्टैक्ड एसी वेंट
  • केबिन लेआउट और ज्यादातर फीचर्स रेगुलर मॉडल की तरह ही होंगे

Maruti WagonR Electric की संभावित पावरट्रेन

  • 72V इलेक्ट्रिक ड्राइव
  • 10.25kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक
  • फुल चार्ज में दे सकती है 180 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज

Maruti WagonR Electric की लॉन्चिंग

Maruti Suzuki ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो अपनी पहली Electric Car को 2025 में लॉन्च करेगी. इसके लिए मारुति के गुजरात प्लांट में मैनुफैक्चरिंग की जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक WagonR EV के देश लॉन्च को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है.

मारुति इन जगहों पर लगाएगी नए मैनुफैक्चरिंग प्लांट

कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki सोनीपत और हरियाणा में अपने 2 नए मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत में 11,000 करोड़ रुपये की इंवेस्टमेंट की जाएगी. इसमें पहला मैनुफैक्चरिंग प्लांट 2025 में सेटअप किया जाएगा. वहीं दूसरा प्लांट एक साल बाद सेटअप किया जाएगा. इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कार निर्माता ने पुष्टि की है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा होगी.