Maruti विटारा ब्रेजा पर मिल रहा है 66000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर, 5 साल की फ्री वारंटी
मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट SUV रेंज में बेहद लोकप्रिय कार विटारा ब्रेजा पर जोरदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इसके तहत मारुति सुजुकी 45000 हजार रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है और साथ ही फ्री में 5 साल की वारंटी भी दी जाएगी.
मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट SUV रेंज में बेहद लोकप्रिय कार विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) पर जोरदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है. इसके तहत मारुति सुजुकी 45000 हजार रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है और साथ ही फ्री में 5 साल की वारंटी भी दी जाएगी. कंपनी के मुताबिक 5 साल की मुफ्त वारंटी की कीमत 21240 रुपये है. इस तरह विटारा ब्रेजा खरीदने पर कुल 66,240 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है.
मारुति सुजुकी के मुताबिक ये ऑफर 31 अगस्त से पहले कार खरीदने पर ही मिलेगा. अगर आप इस कार की खरीदना चाहते हैं तो 53636 पर 'BREZZA' लिखकर एसएमएस भेज दीजिए. आपकी टेस्ट ड्राइव बुक हो जाएगी.
मारुति सुजुकी के मुताबिक ये सभी ऑफर मारुति सुजुकी के ऑथराइज्ड डीलर से गाड़ी खरीदने पर ही मिलेंगे. ऑफर के तहत मिलने वाली 45000 रुपये तक की बचत कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, चुनिंदा सरकारी और कॉरपोरेट कर्मचारियों के लिए आईएसएल ऑफर के रूप में दिए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी ब्रेजा पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट के तौर पर दिए जाएंगे.
मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा को 2016 में लॉन्च किया था. एसयूवी सेग्मेंट में ब्रेजा को लोगों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली. इसके बाद दूसरी कंपनियों ने भी इस सेग्मेंट में मॉडल लॉन्च किए. कई मॉडल आ जाने के बाद भी ब्रेजा की लोकप्रियता बनी हुई है.
फिलहाल बाजार में ब्रेजा का सिर्फ डीजल मॉडल ही आया है. चूंकि अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में भी पेट्रोल कार की मांग बढ़ रही है, इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी ब्रेजा का पेट्रोल मॉडल भी लॉन्च कर सकती है.