आज से शुरू हुए नवरात्र के मौके पर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के डीलरों ने कुछ मॉडल पर खास बचत स्कीम पेश की है. इस पेशकश में आप 45000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. ऐसे खास मौके पर आप मारुति सुजुकी की कारों की खरीदारी पर और भी फायदे ले सकते हैं. कॉर्पोरेट जगत और सरकारी कर्मचारियों के लिए तो अतिरिक्त लाभ पाने का भी विकल्प है. इसमें आप 2500 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ पा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कारों पर इतनी बचत

अगर आप नवरात्र के मौके पर मारुति सुजुकी एरिना से ऑल्टो 800 कार खरीदते हैं तो आपको 40000 रुपये तक की बचत होगी. इसी तरह, ऑल्टो के10 पर 45000 रुपये और सेलेरियो कार पर आप 45000 रुपये तक की शानदार बचत कर सकते हैं. आपको यहां स्पष्ट कर दें कि ये ऑफर मारुति सुजुकी के डीलर की तरफ से किए गए हैं.

बुकिंग ऑनलाइन भी करा सकते हैं

अगर आप इन तीन मॉडल में से अपना पसंदीदा मॉडल की कार इस ऑफर में खरीदना चाहते हैं तो आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन भी करा सकते हैं. इसके लिए आप www.marutisuzuki.com पर विजिट कर बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप सीधे डीलर के यहां भी जाकर कार की बुकिंग इस ऑफर के तहत करा सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर में मारुति सुजुकी की सभी कारें सीएसडी के तहत उपलब्ध हैं.

जी बिजनेस वीडियो यहां देखें: 

किस तरह होगी बचत

मारुति की इन कारों की खरीदारी पर होने वाली बचत एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट के तौर पर प्राप्त होंगे. साथ ही यह बचत ऑल्टो 800 कार की सभी वेरिएंट में होगी, जबकि ऑल्टो के 10 के एएमटी और सेलेरियो एएमटी के सभी वेरिएंट पर हो सकेगी. कंपनी की तरफ से जारी विज्ञापन के मुताबिक, चूकि यह ऑफर मारुति सुजुकी के डीलर की तरफ से है तो अलग-अलग शहरों में इसमें आपको अंतर भी देखने को मिल सकता है.