इतिहास में पहली बार, Maruti Suzuki की अप्रैल में नहीं बिकी एक भी कार
Maruti Suzuki : कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से मारुति सुजुकी समेत तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां फिलहाल कारें नहीं बना रही हैं. उन्होंने अपना प्रॉडक्शन रोक दिया है.
Maruti Suzuki : हां, आपको भी यह सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा. लेकीन यही हकीकत है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जो हर महीने हजारों-लाखों कारें बेचती थी, बीते अप्रैल महीने में एक भी कार (Car) नहीं बेच सकी. मारुति सुजुकी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) से कंपनी की मैनफैक्चरिंग पूरी तरह से अप्रैल में रुकी रही. इसकी वजहसे ही देशभर में डीलरशिप या शोरूम भी बंद रहे.
बता दें, मार्च 2020 में मारुति सुजुकी की बिक्री में भारी गिरावट आई थी. मार्च 2019 के मुकाबले इस साल मार्च में 79,080 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कारों की बिक्री में 47.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. ज़ी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी फिलहाल सरकार के फैसलों पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल कंपनी किसी नए मॉडल को लेकर भी अभी कोई एक्टिविटी नहीं कर रही है. कंपनी ने कहा कि मई महीने में भी सरकार का फैसला ही आगे का रास्ता तय करेगा.
इससे पहले कंपनी ने लॉकडाउन में कस्टमर का खास ध्यान रखा है. कंपनी ने सर्विस और वारंटी (Warranty) पीरियड को 30 जून 2020 तक के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
यह फैसला उन कार की सर्विस या वारंटी पीरियड पर लागू है जिसका पीरियड 15 मार्च से 30 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो चुका है. बता दें. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से मारुति सुजुकी समेत तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां फिलहाल कारें नहीं बना रही हैं. उन्होंने अपना प्रॉडक्शन रोक दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आपका बता दें, बीते वित्त वर्ष (2019-20 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मारुति सुजुकी ने कुल 437,361 यूनिट कारें बेचीं हैं. घरेलू बाजार में कंपनी ने तीसरी तिमाही में कुल 413,698 यूनिट कारें बेचीं हैं. इस दौरान कंपनी ने कुल 23,663 यूनिट कारें एक्सपोर्ट की थी.