टकराते ही टूटकर बिखर गई Maruti की गाड़ी, Swift के बाद सेफ्टी में ये कार भी निकली फिसड्डी, जारी हुई रेटिंग
ग्लोबल एनकैप ने Ertiga के लिए सेफ्टी रेटिंग जारी कर दी हैं. ताजा सेफ्टी रेटिंग के मुताबिक, अर्टिगा सेफ्टी के मामले में फिसड्डी नजर आती दिखी है. ग्लोबल एनकैप ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन को लेकर सेफ्टी रेटिंग जारी की है.
देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग मारुति सुजुकी को एक बड़ा झटका मिला है. मारुति की पॉपुलर एमयूवी यानी मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) अर्टिगा की सेफ्टी रेटिंग जारी हुई हैं. Maruti Ertiga की सेफ्टी रेटिंग ग्लोबल एनकैप ने जारी की है. ग्लोबल एनकैप ने Ertiga के लिए सेफ्टी रेटिंग जारी कर दी हैं. ताजा सेफ्टी रेटिंग के मुताबिक, अर्टिगा सेफ्टी के मामले में फिसड्डी नजर आती दिखी है. ग्लोबल एनकैप ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन को लेकर सेफ्टी रेटिंग जारी की है. बता दें कि मारुति की ये पहली गाड़ी नहीं है, जो सेफ्टी के मामले में कमजोर निकली है. इससे पहले Global NCAP ने नई स्विफ्ट का भी क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें कार को अच्छी रेटिंग नहीं मिली थी.
Maruti Ertiga की सेफ्टी रेटिंग
ग्लोबल एनकैप ने अर्टिगा के लिए सेफ्टी रेटिंग जारी कर दी हैं. ग्लोबल एनकैप की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अर्टिगा को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 1 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 2 स्टार मिले हैं. प्वाइंट्स की बात करें तो एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 34 में से 23.63 प्वाइंट्स और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 19.40 प्वाइंट्स मिले हैं. कंपनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया है. यहां आप इसका वीडियो भी देख सकते हैं.
Maruti Ertiga के टॉप फीचर्स
अर्टिगा में 1.5 लीटर का स्मार्ट हाइब्रिड का इंजन मिलता है. ये इंजन 4400 RPM पर 136.8 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क और 6000 RPM पर 75.8 किलोवॉट की मैक्स पावर जनरेट करता है. कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस कार में सीएनजी का भी सपोर्ट मिलता है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड एयरबैग्स का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा हिल होल्ड टेक्नोलॉजी और EBD के साथ एबीएस का भी सपोर्ट मिलता है.
स्विफ्ट को भी मिली थी रेटिंग
यूरो एनकैप में कंपनी की पॉपुलर हैचबैक मारुति स्विफ्ट को एडल्ट ऑक्यूपेशन प्रोटेक्शन में 26.9 प्वाइंट के साथ 67 फीसदी का स्कोर मिला है. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेशन प्रोटेक्शन में 32.1 अंक के साथ 65 फीसदी का स्कोर किया है. वही सेफ्टी असिस्ट्स में 11.3 प्वाइंट्स मिले हैं.