S-Presso: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले साल लॉन्च हुई छोटी कार एस-प्रेसो (S-Presso) की महज तीन महीने में ही 35,354 यूनिट बेच ली है. कंपनी की दूसरी क्रॉस हैच कार लॉन्च होने के तीन महीने बाद ही इतनी बड़ी सफलता हासिल कर ली है. आकंड़ों के मुताबिक, पिछले साल कंपनी ने कुल 35,354 एस-प्रेसो कारें बेचीं. यह कार 22 सितंबर 2019 को लॉन्च हुई थी और उस महीने कंपनी ने 5006 यूनिट की बिक्री की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर और दिसंबर महीने में बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिली. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, बीते अक्टूबर में कुल 10346 एस-प्रेसो कारें बिकीं तो वहीं नवंबर में 11,220 और दिसंबर में 8,394 यूनिट कारों की बिक्री हुई. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है. इस कार का मुकाबला भारत में Renault Kwid और Datsun redi-GO से है. यह कार एसयूवी जैसी दिखती है इस वजह से भी कस्टमर्स को सपोर्ट लगातार मिल रहा है. 

एस-प्रेसो में वहीं 1.0 लीटर की के-सीरीज इंजन लगा है जो Alto K10, Wagon R 1.0L और Celerio में लगा है. यह कार बीएस 6 (BSVI) एडिशन में उपलब्ध है. इसका इंजन अधिकतम 67.98PS @ 5,500 rpm का पावर और 90Nm @ 3,500 rpm का पीक टॉर्क देता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शन मौजूद है. इसका माइलेज 21.7 से लेकर 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह मारुति कार चार वेरिएंट एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस में उपलब्ध है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसकी सर्विसिंग कॉस्ट की बात करें तो औसतन करीब 3560 रुपये सालाना का खर्च आता है. इस कार में पांच लोगों के बैठने की सीट है. सुरक्षा को लेकर देखें तो इसमे ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग लगे हैं. इसके अलावा इसमें पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हील कवर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी मौजूद हैं. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 27 लीटर है. साथ ही इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम मौजूद है.