Maruti Suzuki: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) डीजल इंजन वाली गाड़ियों का प्रॉडक्ट बंद करने के फैसले से बिक्री को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल वेरिएंट तथा सीएनजी (CNG) विकल्पों पर ध्यान दे रही है. कंपनी ने पिछले सप्ताह ऑटो एक्सपो 2020 (auto expo 2020) में कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) का पेट्रोल वेरिएंट प्रदर्शित किया. अभी तक इसका सिर्फ डीजल इंजन वेरिएंट ही उपलब्ध था. कंपनी एस-क्रॉस (S-Cross) का पेट्रोल संस्करण भी लाने की तैयारी में है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स और मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि डीजल इंजन के बंद होने से जो नुकसान होगा उसकी भरपाई पेट्रोल वेरिएंट की संख्या बढ़ाकर कर लेंगे. यह मौजूदा पोर्टफोलियो की तुलना अगले साल से करने जैसा नहीं है बल्कि यह अगले साल मौजूदा पोर्टफोलियो से डीजल वाहनों को हटाकर की जाने वाली तुलना है.

उन्होंने कहा कि अप्रैल से जनवरी के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में डीजल वाहनों की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी रही. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस वित्त वर्ष में डीजल इंजन वाले वाहनों की बिक्री करीब 2.7 से 2.8 लाख इकाई रहने का अनुमान है. कंपनी ने इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में घरेलू बाजार में कुल 12,45,197 वाहनों की बिक्री की है. यह साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में 15.1 प्रतिशत कम है.

(रॉयटर्स)

श्रीवास्तव ने कहा कि यह मार्केटिंग का लक्ष्य है और यह चुनौती है. हम कोशिश करेंगे. विटारा ब्रेजा का पेट्रोल संस्करण इस श्रेणी में मुख्य मॉडल है. कंपनी विटारा ब्रेजा का पेट्रोल संस्करण इसी महीने बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी मार्च में एस-क्रॉस का पेट्रोल संस्करण उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी के डीजल वाहनों में स्विफ्ट (Swift), डिजायर, बलेनो, सिआज, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा और सुपर कैरी शामिल है. हालांकि कंपनी ने कहा कि यदि उपभोक्ताओं के बीच अधिक कीमत पर डीजल वाहनों की मांग रही तो वह 1.5 लीटर डीजल इंजनों को भारत स्टेज-6 (BS VI) मानक के अनुकूल बना सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग) सी. वी. रमण ने कहा कि भारत स्टेज-6 के अनुकूल डीजल इंजन लाने के बारे में 1 अप्रैल के बाद इनकी मांग का आकलन करने के बाद फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भरपाई के लिए कंपनी के पास उपलब्ध एक अन्य विकल्प सीएनजी है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अभी आठ सीएनजी मॉडल हैं. हम अन्य मॉडलों का सीएनजी संस्करण पेश करेंगे. कंपनी अभी स्विफ्ट, बलेनो, सिआज, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस का सीएनजी संस्करण बेचती है.