मारुति सुजुकी को दूसरी तिमाही के मुनाफे में लगा झटका, घटकर इतने करोड़ रुपये रह गया लाभ
एस-क्रॉस मॉडल कार की कुल बिक्री एक लाख इकाइयों के पार हो गई है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 9.8 प्रतिशत गिरकर 2,240.4 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 2,484.3 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री मामूली बढ़कर 21,551.9 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले की जुलाई-अगस्त अवधि में 21,438.1 करोड़ रुपये थी.
कंपनी ने जुलाई से सितंबर के दौरान कुल 4,84,848 वाहनों की बिक्री की, इसमें निर्यात किये गए 29,448 वाहन भी शामिल हैं. यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 1.5 प्रतिशत कम है. कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व 22,433 करोड़ रुपये रहा. हालांकि मारुति सुजुकी का शेयर गुरुवार को बीएसई में 1.38 प्रतिशत नीचे रहा.
कंपनी ने बिक्री में बेहतर प्रदर्शन किया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते मंगलवार को कहा कि उसकी एस-क्रॉस मॉडल कार की कुल बिक्री एक लाख इकाइयों के पार हो गई है. कंपनी के मुताबिक एस-क्रॉस ने अपनी श्रेणी में बाजार में 16 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की है. कंपनी 186 शहरों में 329 से अधिक नेक्सा बिक्री केंद्रों से एस-क्रॉस की बिक्री करती है.
हाल ही में यात्री वाहनों की बिक्री में मारुति सितंबर में भी शीर्ष पर बनी रही. देश में बिकने वाली सबसे ज्यादा 10 कारों में से 7 मारुति सुजुकी की ही रहीं. ह्युंडई की 3 गाड़ियां सूची में शामिल हैं. मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा 22,228 यूनिट बिकीं. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने अपने आंकड़ों में यह बताया.
(इनपुट एजेंसी से)