Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को फंडिंग उपलब्ध कराने के लिए डीबीएस बैंक इंडिया (DBS Bank India) के साथ समझौता किया है. कंपनी ने कहा कि समझौता ज्ञापन (MoU) देश भर में 3,863 से अधिक मारुति सुजुकी के शोरूम के लिए व्यापक फंडिंग विकल्पों को विस्तार देता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने कहा, यह साझेदारी देश भर में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के व्यापक डीलर नेटवर्क को उनकी बढ़ती व्यावसायिक जरूरतों के अनुरूप अभिनव वित्तीय उत्पाद प्रदान करने की दिशा में एक कदम है.

मारुति के डीलरों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम

डीबीएस बैंक इंडिया (DBS Bank India) के मैनेजिंग और (वैश्विक लेनदेन सेवाएं, एसएमई और संस्थागत देयता व्यवसाय) प्रमुख दिव्येश दलाल ने कहा कि बैंक एसएमई और घरेलू उपस्थिति के लिए अपने अग्रणी डिजिटल सप्लाई चेन समाधानों का फायदा उठाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि MSIL डीलरों को पूरे व्यापार चक्र के दौरान समर्थन मिलता रहे. स्थानीय व्यापार की वास्तविकताओं और डीलरों की बदलती जरूरतों के बारे में हमारी सूक्ष्म समझ और हमारे अनुरूप उत्पाद पेशकश, हमें समय पर इन्वेंट्री फाइनेंसिंग के माध्यम से मारुति के डीलरों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाएगी.

ग्लोबल फाइनेंस द्वारा डीबीएस को 2009 से लगातार 15 वर्षों तक 'एशिया का सबसे सुरक्षित बैंक' घोषित किया गया है. बैंक पारंपरिक बैंकिंग से आगे जाकर उद्यमों के लिए जिम्मेदार समाधान सक्षम करने, उन्हें बेहतर दक्षता के लिए परिचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए सशक्त बनाने पर गर्व करता है. डीबीएस बैंक इंडिया एक मजबूत वैश्विक परंपरा को भारतीय बाजार की गहरी समझ के साथ जोड़ता है, जिससे संस्थागत बैंकिंग, एसएमई और खुदरा बैंकिंग सेवाओं की पूरी श्रृंखला की पेशकश की जाती है