देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जानकारी दी कि अक्टूबर में उसकी बिक्री मामूली तौर पर बढ़कर 1,46,766 वाहन रही है. पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 1,46,446 वाहन था. इस तरह कंपनी ने कुल बिक्री में 0.2 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की है. इसमें घरेलू बाजार और निर्यात दोनों शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 1.5 प्रतिशत बढ़कर 138100 इकाई रही जो अक्टूबर 2017 में 136000 वाहन थी. इसमें कंपनी की आल्टो और वैगन आर जैसी छोटी कारों की बिक्री 32835 इकाई रही जो पिछले साल अक्टूबर में 32490 कारें थी.

इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट श्रेणी में कंपनी ने 64789 कारों की बिक्री की जो अक्टूबर 2017 में 62480 वाहन थी. मिड-सेडान श्रेणी में कंपनी ने 3892 सियाज की बिक्री की. वहीं विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसी यूटिलिटी वाहन श्रेणी में कंपनी की बिक्री घटी है और यह 11.2 प्रतिशत घटकर 20764 वाहन रही जो अक्टूबर 2017 में 23382 वाहन रही.

अक्टूबर में कंपनी का निर्यात 17 प्रतिशत घटकर 8666 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 10446 वाहन था. इस तरह निर्यात के मोर्चे पर कंपनी को तगड़ा झटका लगा है. कंपनी को उम्मीद है कि नवंबर में उसके बिक्री के आंकड़े बेहतर रहेंगे.