आ रही है मारुति की दमदार 7 सीटर WagonR, अगले साल हो सकती है लॉन्च, देखें फीचर्स
Maruti Suzuki अगले साल अपनी पसंदीदा हैचबैक कार वैगनआर का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है. यह MPV सेगमेंट की 7 सीटर कार होगी.
नए डिजाइन और पहले से ज्यादा स्पेस के साथ वैगनआर को बाजार में उतारा जाएगा. (फाइल फोटो जी न्यूज)
नए डिजाइन और पहले से ज्यादा स्पेस के साथ वैगनआर को बाजार में उतारा जाएगा. (फाइल फोटो जी न्यूज)
नए साल में नई कारों का तोहफा मिलेगा. अगले साल कई कंपनियां अपनी कारों से पर्दा उठाएंगी. टाटा मोटर्स की एसयूवी हैरियर बाजार में कदम रखेगी तो मारुति भी अपनी पसंददी हैचबैक कार वैगनआर से पर्दा उठा सकता है. मारुति वैगन-आर (WagonR) के नए मॉडल को जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई वैगन-आर में पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस होगा और इसमें 5 के मुकाबले 7 लोग बैठ सकेंगे. लुक में तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. नई कार अगले साल लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
सोलियो के डिजाइन पर होगी वैगनआर
नए डिजाइन और पहले से ज्यादा स्पेस के साथ वैगनआर को बाजार में उतारा जाएगा. हाल ही में एमपीवी सुजुकी सोलियो को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. अभी सुजुकी सोलियो को जापान में उतारा गया है. उम्मीद की जा रही है कि सोलियो को ही भारतीय मार्केट में 7 सीटर वैगनआर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. वैगनआर के लॉन्च के साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव कर सकती है. कंपनी अगले साल तक अपने एक-दो मॉडल को बंद भी कर सकती है.
ये होंगे वैगनआर के फीचर्स
नई वैगनआर में सेफ्टी फीचर के तौर पर एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) आदि दिए गए हैं. यह भी उम्मीद है कि 7 सीटर वैगनआर इसी पर आधारित होगी. सात सीट वाली वैगनआर को पहले से ज्यादा स्पेस और दमदार इंजन के साथ तैयार किया गया है. उम्मीद है कार को साल 2019 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. वैगन आर 7 सीटर लिमिटेड एडिशन में कार का बॉडी ग्राफिक्स नया दिया जाएगा. इसके साथ ही कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, सिक्योरिटी अलार्म, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ब्लूटूथ के साथ डबल डिन स्टीरियो, प्रीमियम सीट फैब्रिक के साथ रियर पॉवर विंडो. इसका फ्रंट और बैक दिखने में पुरानी वैगन आर जैसा ही है.
TRENDING NOW
1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा
नई वैगन-आर में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा. 3 सिलेंडर वाला इंजन 84bhp की पावर के साथ 115nm टॉर्क जनरेट करता है. 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) दोनों ऑप्शन में यह कार बाजार में मिलेगी. कंपनी नई वैगन-आर के साथ CNG ऑप्शन भी दे सकती है. मारुति वैगन-आर 3 वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है. इसके तीन वेरिएंट R बेस, R टॉप और R CNG हो सकते हैं. इसके अलावा WagonR CNG और LPG फ्यूल मोड का ऑप्शन भी मिल सकता है.
5.2 लाख हो सकती है शुरुआती कीमत
कंपनी 7 सीटर की शुरुआती कीमत 5.2 लाख रुपये रख सकती है. दिल्ली में R बेस की एक्स शोरूम अनुमानित कीमत 5.2 लाख रुपये, R टॉप की 6.5 लाख और R CNG की कीमत 6.3 लाख रुपये हो सकती है. वैगन आर 7 सीटर लिमिटेड एडिशन में कार का बॉडी ग्राफिक्स नया दिया जाएगा. साथ ही कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, सिक्योरिटी अलार्म, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ब्लूटूथ के साथ डबल डिन स्टीरियो, प्रीमियम सीट फैब्रिक के साथ रियर पॉवर विंडो. इसका फ्रंट और बैक दिखने में पुरानी वैगन आर जैसा ही है.
पहले से ज्यादा लंबी और चौड़ी होगा
मारुति वैगनआर की एमपीवी वैगनआर प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसमें मारुति सुजुकी के नए डिजाइनिंग एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. मौजूदा वैगनआर के मुकाबले यह लंबी और चौड़ी होगा. नई वैगनआर में 14 इंच के अलॉय व्हील, रेग्युलर हैलोजन हेडलैंप और रूफ रेल्स आदि फीचर्स हो सकते हैं. नई कार के भीतर 3 रो सीटिंग की व्यवस्था होगी.
इन कारों से होगा मुकाबला
नई वैगनआर का जिन कारों से मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है उनमें डटसन गो प्लस (Datsun GO Plus) भी है. एमपीवी सेग्मेंट की यह कार कीमत में काफी कम है. इसकी दिल्ली में शुरुआती कीमत करीब 4 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 5.10 लाख रुपये है. 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस कार का माइलेज करीब 19 किमी प्रति लीटर है. इसी तरह होंडा की मोबिलियो से भी नई वैगरआर की टक्कर मानी जा रही है. मोबिलियो में 1.5 लीटर का मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला डीजल इंजन है. कार का माइलेज 24.2 प्रति किलोमीटर है. कार की शुरुआती कीमत 8.5 लाख रुपये है.
10:56 AM IST