जल्द ही सड़कों पर नजर आएगी Maruti Suzuki Jimny, जानें इस SUV के फीचर्स
इंटरनेशनल मार्केट में जिम्नी के दो मॉडल उपलब्ध हैं. इनमें स्टैंडर्ड और सिएरा मॉडल शामिल हैं.
मारुति सुजुकी की नई एसयूवी Jimny ही जल्द ही भारत की सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आएगी. कंपनी इन एसयूवी को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. Maruti Suzuki ने अपनी इस दमदार एसयूवी को ऑटो एक्सपो में पेश किया था.
जानकार बताते हैं कि कंपनी इसे अप्रैल में लॉन्च करने जा रही थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग को फिलहाल टाल दिया गया है. हालात सामान्य होने पर लॉन्चिंग के बारे में फैसला किया जाएगा.
इंटरनेशनल मार्केट में जिम्नी के दो मॉडल उपलब्ध हैं. इनमें स्टैंडर्ड और सिएरा मॉडल शामिल हैं. स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी ने 660 सीसी का इंजन लगाया है. सिएरा वर्जन में 1.5 लीटर की कैपेसिटी वाला इंजन इस्तेमाल किया गया है.
5 दरवाजों वाली एसयूवी
Maruti Suzuki की Jimny एसयूवी में तीन दरवाजे दिए गए हैं. भारत में इसे 5 डोर के साथ लॉन्च करने का प्लान तैयार किया जा रहा है.
खास बात ये है कि इसे पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया जाएगा. ऑटो एक्सपर्ट की मानें तो इसमें Ciaz, Vitara Brezza के इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मारुति इसकी बिक्री अपने प्रीमियम Nexa से करेगी. इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.