Maruti Suzuki Invicto Vs Toyota Hycross: MPV यानी कि मल्टी पर्पज़ व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आखिरकार एंट्री कर ली है. मारुति सुजुकी ने 5 जुलाई को अपनी पहली और सबसे महंगी कार को लॉन्च किया. कार का नाम है Maruti Suzuki Invicto. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी ने 3 वेरिएंट्स में इस कार को लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Ex showroom price) 24.79 लाख रुपए है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपए तक जाती है. अब ये कार मारुति ने टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) की रीबैजिंग करके तैयार की है. मतलब ये है कि गाड़ी में कुछ खास अंतर नहीं है लेकिन एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़ा-थोड़ा बदलाव किया गया है. अब MPV सेगमेंट में ये कार एक-दूसरे को टक्कर दे सकती हैं, तो ऐसे में जानते हैं कौन-सी कार एक्सटीरियर-इंटीरियर या टेक्निकल पार्ट पर एक-दूसरे से कितने अलग हैं?

Maruti Suzuki Invicto Vs Toyota Hycross: इंजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Maruti Suzuki Invicto में 2.0 लीटर का पेट्रोल/हाइब्रिड इंजन दिया गया है. ये इंजन 188 nM का मैक्सिमम टॉर्क और 112 किलोवॉट का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और कार में 52 लीटर का टैंक फ्यूल कैपिसिटी दी गई है. इस कार में 7 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है. इसके अलावा कार में 8 सीटिंग कैपिसिटी भी दी गई है. इधर Toyota Innova Hycross की बात करें तो 2 लीटर का इंजन दिया गया है. ये कार भी 7-8 सीटिंग कैपिसिटी के साथ आती है. ये पेट्रोल इंजन 209 nM का टॉर्क और 172.99 hp की पावर जनरेट करता है. इस कार में भी 52 लीटर की टैंक फ्यूल कैपिसिटी दी गई है. ये कार 16.13 - 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. 

Maruti Suzuki Invicto Vs Toyota Hycross: फीचर्स में कैसे हैं अलग

Maruti Suzuki Invicto में नए ग्रिल दिए गए हैं. जबकि Toyota Innova Hycross में ग्रिल थोड़े से अलग हैं.  इसके अलावा दोनों गाड़ियों के रियर व्यू (Rear View) में भी हल्का बदलाव किया गया है. Invicto मारुति की पहली कार है, जिसमें पैनारॉमिक सनरूफ दी गई है. 

ये भी पढ़ें: Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440: दोनों की कीमत ₹2.5 लाख से कम, कौन किससे बेहतर

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Invicto में 8 तो Hycross में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा Invicto में 360 व्यू कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और EBD के साथ ABS दिया गया है. इसके अलावा इस कार में 9 सीट बेल्ट अलार्म इंटीकेटर भी दिए गए हैं. Hycross की बात करें तो इसमें फ्रंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है. लेकिन सीट बेल्ट रिमाइंडर नहीं दिया गया है. इस कार में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट्स भी मिलता है. 

Maruti Suzuki Invicto Vs Toyota Hycross: इंटीरियर और एक्सटीरियर

Maruti Suzuki Invicto के इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है. मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 स्पीकर सेटअप समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. वहीं Toyota Hycross में 10.7 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. Hycross की पेट्रोल वेरिएंट में एनालॉग स्पीडोमीटर दिया है, जबकि हाइब्रिड (Hybrid Variants) में डिजिटल और एनालॉग दोनों स्पीडोमीटर दिए गए हैं. 

Maruti Suzuki Invicto Vs Toyota Hycross: कीमत

दोनों ही गाड़ियों की कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Invicto की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपए है, जो कि टॉप वेरिएंट तक 28.42 लाख रुपए तक जाती है. इसके अलावा Toyota Innova Hycross की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत    18.54 लाख है, जो कि टॉप वेरिएंट तक 29.98 लाख रुपए तक जाती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें