Maruti Suzuki records: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) के साथ मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के जरिए कंपनी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने 2.33 लाख वाहनों को भेजने का काम किया है. यह कंपनी द्वारा रेलवे द्वारा भेजे जाने वाली अब तक की सबसे अधिक वाहने हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस बारे में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारुति ने करीब आठ साल पहले अपने वाहनों को रेलवे के जरिये देश के विभिन्न हिस्सों में भेजना शुरू किया था. कंपनी ने साल 2020-21 में रेलवे के जरिये 1.89 लाख वाहनों खेप भेजी थी. इस तरह 2021-22 में उसकी रेलवे के जरिये ‘ढुलाई’ 23 प्रतिशत बढ़ी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

पिछले आठ साल में भेजी गईं 11 लाख कारें

कंपनी ने पिछले आठ साल में रेलवे के जरिए 11 लाख कारें देश के विभिन्न हिस्सों में बिक्री के लिए भेजी हैं. इससे 4,800 टन कॉर्बन डॉईऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में मदद मिली है. इस कदम से ट्रकों के करीब 1,56,000 फेरे कम लगे हैं और 17.4 करोड़ लीटर ईंधन की बचत हुई है. मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती के मुताबिक रेलवे के जरिये कारें भेजने से कॉर्बन उत्सर्जन घटाने में तो मदद मिलती ही है, साथ ही सड़क पर ‘जाम’ से भी निजात मिलती है.

वाहनों को भेजने के लिए रेलवे का इस्तेमाल बढ़ाएगी कंपनी

उन्होंने बताया कि 2014-15 में कंपनी ने रेलवे के जरिये 66,000 वाहनों की आपूर्ति की थी. 2021-22 में यह आंकड़ा बढ़कर 2.33 लाख इकाई हो गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने वाहनों को भेजने के लिए रेलवे का इस्तेमाल बढ़ाएगी. अभी कंपनी द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे जाने वाले वाहनों में से 15 प्रतिशत रेल के जरिए जाते हैं.