Maruti Suzuki: सबसे बड़ी घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने टूअर सेगमेंट को और मजबूत करने का फैसला किया है. कंपनी इस सेगमेंटके पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. मारुति अपने Tour H1, Tour H2, Tour S, Tour V  और Tour M वर्जन को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. कॉमर्शियल नेटवर्क पोर्टफोलियों को और मजबूत करने की घोषणा करते हुए कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह टूअर रेंज की कारों की बिक्री को रफ्तार देगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी कॉमर्शियल व्हीकल के तौर पर Super Carry और वैन Eeco की बिक्री करती है. कंपनी ने वर्ष 2016 में सितंबर 2016 में कॉमर्शियल व्हीकल की शुरुआत की थी. कंपनी Tour H1 (hatchback), Tour H2 (hatchback), Tour S (sedan), Tour V (van) और Tour M (MPV) की बिक्री को अब आगे बढ़ाएगी. इस सेगमेंट में कंपनी ने बीते तीन सालों में 240 प्रतिशत की रफ्तार से तेजी पकड़ी, इसका कंपनी  को फायदा मिलेगा. टूअर सेगमेंट अब इसे और मजबूत बनाएगा.

इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी का कॉमर्शियल चैनल देश में सबसे तेजी से बढ़ता कॉमर्शियल नेटवर्क है. कंपनी ने कहा कि बीते तीन साल में कॉमर्शियल नेटवर्क  के तौर पर देश के 235 से ज्यादा शहरों में 320 से ज्यादा स्टोर हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मारुति की सुपर कैरी गाड़ी में 793 सीसी का डीजल इंजन लगा है. यह 32 पीएस की पावर जेनरेट करता है और 75 एनएम का पीक टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है और माइलेज 22.07 किलोमीटर प्रति लीटर है. कंपनी ने सुपर कैरी की बिक्री की शुरुआत अहमदाबाद, कोलकाता और लुधियाना से की थी. इसमें मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, ड्यूल असिस्ट ग्रिप, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल मीटर, स्टीरियो और डिजिटल घड़ी भी मौजूद है.