देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का हैचबैक सेडान कार डिजायर ने नया मुकाम हासिल किया है. Maruti Suzuki Dzire की अबतक 30 लाख यानी 3 मिलियन यूनिट्स का प्रोडक्शन हो चुका है. कंपनी ने बताया कि Maruti Suzuki Dzire की 30 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन का माइलस्टोन 16 साल 11 महीने में पूरा किया गया है. पहले कंपनी की इस पॉपुलर कार Dzire ने अप्रैल 2015 में 10 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था. इसके बाद साल 2019 में कंपनी ने इस कार की 20 लाख यूनिट्स बना डाली और अब 2024 के खत्म होते होते कंपनी के प्रोडक्शन यूनिट्स का आंकड़ा 30 लाख के पार चला गया है. Alto, Swift और WagonR के बाद Dzire ने ये माइलस्टोन हासिल किया है. 

Dzire को लाखों लोगों ने किया पसंद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस माइलस्टोन पर मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर Hisashi Takeuchi ने इस मौके पर कहा कि ग्राहकों की ओर से मिल रहे लगातार भरोसे का वो धन्यवाद करते हैं. कंज्यूमर के भरोसे की वजह से ही इस कार को 30 लाख प्रोडक्शन यूनिट का माइलस्टोन मिला है. 

बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर का लेटेस्ट वेरिएंट बीते महीने ही लॉन्च किया गया था. नई डिजायर को नए एक्सटीरियर, इंटीरियर के साथ पेश किया गया था. साथ में सेफ्टी के लिहाज से भी काफी सारे फीचर्स को ऐड किया गया था. 

Maruti Suzuki Dzire लॉन्चिंग हिस्ट्री

  • इस कार की पहली जनरेशन साल 2008 में हुई थी लॉन्च
  • साल 2012 में कंपनी ने इस कार के सेकंड जनरेशन को पेश किया था
  • 2017 में कार की तीसरी जनरेशन पेश हुई
  • 2024 में कंपनी ने कार की चौथी जनरेशन लॉन्च की 

कितना माइलेज देती है Maruti Dzire 

इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिय गया है. ये इंजन 82 एचपी की मैक्सिमम पावर और 111.7 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये कार 24.79 kmpl का माइलेज देती है. कंपनी ने इस कार को 11 नवंबर को लॉन्च किया था.