Maruti Suzuki की कारें हुईं 5% तक महंगी, जानें किस कार पर कितनी बढ़ी कीमत
Maruti Suzuki: 27 जनवरी से अपनी चुनिंदा कारों की कीमत में करीब पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमत सोमवार से लागू हो गई हैं.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 27 जनवरी से अपनी चुनिंदा कारों की कीमत में करीब पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमत सोमवार से लागू हो गई हैं. कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. मारुति सुजुकी ने इसके पीछे इनपुट कॉस्ट की लागत में बढ़ोतरी को मुख्य वजह बताया है. कंपनी के आंकडों में यह बढ़ोतरी जीरो से 4.7 प्रतिशत तक हुई है. कीमत एक्सशोरूम के हिसाब से बढ़ाई गई है.
किस कार पर कितनी बढ़ी कीमत
मारुति सुजुकी ने सबसे अधिक बिकने वाली छोटी कारों में शुमार ऑल्टो (Alto) पर कीमत 6000 रुपये से लेकर 9300 रुपये तक बढ़ा दी है. इसी तरह पिछले साल लॉन्च हुई एस-प्रेसो (S-Presso) की कीमत में भी 1500 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है. वैगनआर (Wagon R) कार खरीदने के लिए भी आपको अब 1500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक अधिक खर्च करने होंगे. कंपनी की पॉपुलर कार स्विफ्ट (Swift) की कीमत में 5000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
एमपीवी कार एर्टिगा (Ertiga) की कीमत भी बढ़ी है. इसके लिए अब कस्टमर को 4300 रुपये तक 10000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. एक बेहद पॉपुलर मॉडल बलेनो (Baleno) की भी कीमत में 3200 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसी तरह एक्सएल 6 (XL6) खरीदने के लिए भी 5000 रुपये तक अधिक खर्च करने होंगे.
दूसरी कंपनियां भी बढ़ा सकती है दाम
मारुति सुजुकी की तरफ से दाम में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद जानकारों का मानना है कि बाकी कंपनियां भी आने वाले दिनों में अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती हैं. कंपनियों का कहना है कि इनपुट कॉस्ट लगातार बढ़े हैं, जिसका असर प्रॉडक्ट की कीमत पर पड़ेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें, कार कंपनियां इन दिनों कार्बन उत्सर्जन के नए मानक भारत स्टैंडर्ड 6 यानी BS VI वेरिएंट में लॉन्च कर रही हैं. दरअसल 1 अप्रैल 2020 से भारत में सिर्फ बीएस 6 मानक वाली गाड़ियों की बिक्री हो सकेंगी. इस वजह से वाहन कंपनियां अपने पोर्टफोलियो को बीएस 6 के मुताबिक अपडेट कर रही हैं.