Maruti Suzuki Arena Sales Outlet: मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में नई और ऑल अपडेटेड स्विफ्ट को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने स्विफ्ट को लॉन्च करने के बाद एक और बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने पंजाब एक और शहर में अपना सेल्स आउटलेट खोल दिया है. कंपनी ने पंजाब के लुधियाना में Arena सेल्स आउटलेट खोलने की जानकारी दी है. ये कंपनी का 3000वां सेल्स आउटलेट है, जो पंजाब के लुधियाना में खुला है. बता दें कि अरेना सेल्स आउटलेट 2500 से ज्यादा शहरों और नगरों में उपलब्ध है और अब कंपनी ने 3000वां सेल्स आउटलेट खोल दिया है. 

ARENA में बिकती ये गाड़ियां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मारुति सुजुकी अरेना सेल्स आउटलेट Swift, Brezza, Dzire, Ertiga, Eeco, Alto K10, Celerio, S-Presso और WagonR जैसी गाड़ियां बिकती हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में इस आउटलेट से बिकने वाली सबसे ज्यादा कार वैगनआर रही है. 

9 मई को लॉन्च की थी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल न्यू पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट को आज (9 मई) लॉन्‍च किया. 4th Gen Maruti Swift में स्‍टैंडर्ड 6 एयरबैग्‍स मिलेंगे. इसके अलावा हिल होल्‍ड असिस्‍टस और 3 प्‍वाइंट सीट बेल्‍ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्‍सशोरूम) रखी है. 

New Maruti Swift 2024: नए फीचर्स 

  • 6 एयरबैग्‍स (सभी वेरिएंट में) 
  • हिल होल्‍ड अस्स्टिस 
  • 3 प्‍वाइंट सीट बेल्‍ट 
  • स्‍टाइलिंग ग्‍लॉसी फ्रंट ग्रिल 
  • Led हेडलाइट्स बूमरेंज DRLs 
  • कट टू अलॉट व्‍हील्‍स 
  • 2 नए कर्ल्‍स- नॉवेल ऑरेंज और लस्‍टर ब्‍लू