Maruti Suzuki Bharat-NCAP Safety Rating: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां मारुति सुजुकी की होती हैं. दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति ने सेफ्टी रेटिंग्स के लिहाज से एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स के लिए Bharat-NCAP में आवेदन किया है. मारुति सुजुकी ने अपने कुछ वाहनों के लिए भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत-एनसीएपी) सुरक्षा रेटिंग के लिए आवेदन किया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें कि इससे पहले बीते साल टाटा मोटर्स ने भी अपनी कुछ प्रोडक्ट्स को सेफ्टी रेटिंग्स के लिए भेजा था. इसमें टाटा सफारी और टाटा हैरियर शामिल हैं. 

इन कार को मिली थी 5-स्टार रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स की एसयूवी सफारी और हैरियर भारत-एनसीएपी के तहत वयस्क तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा रेटिंग पाने वाले पहले वाहन थे. इन्हें पिछले साल यह रेटिंग दी गई थी. एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग दी गई थी. सरकार ने पिछले साल अगस्त में मोटर वाहन के लिए भारत का अपना व स्वतंत्र सुरक्षा प्रदर्शन मूल्यांकन प्रोटोकॉल ‘भारत-एनसीएपी’ पेश किया था. 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहले कहा था इस प्रणाली को अनिवार्य नियमों से परे सड़क व वाहन सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि सरकार चालू वित्त वर्ष में राजमार्ग निर्माण माप पद्धति को ‘सड़क किलोमीटर’ से ‘लेन किलोमीटर’ में बदलने पर विचार कर रही है क्योंकि सरकार का ध्यान अब अधिक एक्सप्रेसवे बनाने पर केंद्रित हो गया है जो कम से कम चार लेन के हो. 

मारुति की ये गाड़ियां हुई महंगी

मारुति सुजुकी ने बुधवार को प्राइस हाइक ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी की कुछ गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. कारों के दाम में हुए बदलाव आज यानी 10 अप्रैल से ही लागू हो जाएंगे. कीमतों में 25000 रुपए तक का इजाफा किया जा रहा है.  

मारुति सुजुकी ने कहा कि 10 अप्रैल, 2024 से स्विफ्ट और चुनिंदा ग्रैंड विटारा वैरियंट महंगी हो जाएंगी. इसके तहत मारुति स्विफ्ट के दाम 25000 रुपए बढ़ जाएंगे. ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरियंट के दाम में 19000 रुपए तक की बढ़ोतरी की जाएगी.