देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki नए कारोबार में उतर रही है. मारुति सुजुकी 2020-21 के बीच टोयोटा (Toyota) त्सुशो समूह के साथ एक ज्वाइंट वेंचर (JV) कंपनी शुरू करेगी. यह कंपनी नोएडा में स्‍क्रैप खरीदेगी और उसे रीसाइकिल करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस JV में मारुति सुजुकी इंडिया और टोयोटा त्सुशो समूह की बराबर की हिस्सेदारी होगी. इससे दोनों कंपनियां मिलकर मारुति सुजुकी टॉयटसू इंडिया (MSTI) प्रा लि नाम से 2020-21 के अंदर उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्‍लांट शुरू करेंगी.

कबाड़ की मिलेगी वाजिब कीमत

कंपनी ने एक बयान में कहा, "MSTI एंड ऑफ लाइफ वाहनों (ELF) की खरीद करने के बाद उसे रीसाइकिल करेगी.

सेल में बढ़ोतरी

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में बढ़ी है. कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 4.5 प्रतिशत ज्‍यादा कारें बेचीं. कंपनी ने कुल 1,53,435 कार की सेल की. जबकि सितंबर 2019 की तुलना में बिक्री 25.4 पर्सेंट बढ़ गई है. एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 1,46,766 गाड़ियां बेची थीं तो सितंबर 2019 में 1.22 लाख गाड़ियां बिकी.