कोरोना के कहर से ऑटो सेक्टर डाउन, गाड़ियों की बिक्री में गिरावट
मारुति सुजुकी की बिक्री 2018-19 के 17,53,700 वाहनों से 16.7 प्रतिशत कम होकर 14,61,126 कारों की रही.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया की बिक्री 2019-20 में 16.1 प्रतिशत गिरकर 15,63,297 कारों की रही. आर्थिक सुस्ती और कोरोना वायरस महामारी फैलने से कारों की बिक्री प्रभावित हुई है. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 में 18,62,449 वाहनों की बिक्री की थी.
कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 2018-19 के 17,53,700 वाहनों से 16.7 प्रतिशत कम होकर 14,61,126 कारों की रही.
मार्च महीने में कंपनी की बिक्री में 47 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आयी. इस दौरान कंपनी मात्र 83,792 वाहनों की बिक्री कर पायी. मार्च 2019 में उसने 1,58,076 वाहनों की बिक्री की थी. मार्च में कंपनी की घरेलू बिक्री 46.4 प्रतिशत कम होकर 79,080 वाहनों पर आ गयी. मार्च 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,47,613 वाहन बेचे थे. मार्च महीने में आल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री पांच प्रतिशत गिरकर 15,988 इकाइयों पर आ गयी.
इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 50.9 प्रतिशत कम होकर 40,519 इकाइयां रह गयीं.
मध्यम आकार के सिआज की बिक्री 3,672 इकाइयों से कम होकर 1,863 इकाइयों पर आ गयी.
विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 53.4 प्रतिशत गिरकर 11,904 इकाइयों पर आ गयी. निर्यात भी 55 प्रतिशत गिरकर 4,712 इकाइयों पर आ गया.
हुंडई की बिक्री मार्च में 47 प्रतिशत गिरी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा कि मार्च महीने में उसकी बिक्री 47.21 प्रतिशत गिरकर 32,279 वाहन रह गई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल मार्च में 61,150 वाहनों की बिक्री की थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 44,350 वाहनों की तुलना में 40.69 प्रतिशत गिरकर 26,300 वाहन रह गई. इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 16,800 वाहनों से 64.41 कम होकर 5,979 वाहनों पर आ गया.