सितंबर का महीना शुरू हो गया है और अब ऑटो कंपनियां अगस्त महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकडे़ं जारी कर रही हैं. अगस्त के महीने में पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में कुल मिलाकर गिरावट देखने को मिली है. साथ में मारुति सुजुकी की भी छोटी कार सेगमेंट में सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है. सेल्स के आंकड़ों को देखें तो मिनी कैटेगरी में (Alto K10, S-Presso) में गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2023 में 12,209 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और अगस्त 2024 में 10,648 यूनिट्स की बिक्री हुई है. अब कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए इन दोनों कार की कीमत में कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने तत्काल प्रभाव से इन दोनों कार की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. 

Maruti Suzuki Alto K10, S-Presso की नई कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो के चुनिंदा ट्रिम्स की कीमत में तत्काल प्रभाव से कटौती की है. मोटर वाहन विनिर्माता ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एस-प्रेसो LXI पेट्रोल की कीमत 2,000 रुपये और ऑल्टो के10 VXI पेट्रोल की कीमत 6,500 रुपये घटाई गई है. 

ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है, जबकि एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. कंपनी की छोटी कारों (जिसमें ऑल्टो तथा एस-प्रेसो शामिल है) की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 12,209 इकाई थी.