आप कार खरीदना चाहते हैं और बजट भी ज्यादा नहीं है तो ऐसे में आपके लिए छोटी कार में किसी का सलेक्शन आपके लिए बेहतर होगा. इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ऑल्टो (Alto), डटसन (DATSUN) की रेडी गो (redi-GO) और रेनॉ (Renault) की क्विड (KWID) अच्छे ऑप्शन हैं. कम बजट में आप इन कारों की सवारी कर सकते हैं. हम यहां आपको इन तीनों कारों के बारे में बता रहे हैं. अब यह आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप कौन सी कार को खरीदना पसंद करेंगे. आपको यहां बता दें कि ये तीनों कारें अपने-अपने बजट में अच्छी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जी बिजनेस ऑनलाइन से बातचीत में ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन कहते हैं कि कार वही खरीदनी चाहिए जिसमें बाद में सर्विस अच्छी मिले, सर्विस की सुविधा और उपलब्धता कितनी है और मेंटेनेंस का खर्च कम हो, इन सब बातों को पहले ध्यान में रखना जरूरी है. आप उसी प्रॉडक्ट को खरीदें जो आपके पैसे की वैल्यू को जस्टिफाई करता हो. अगर आप Alto, redi-GO और Kwid की बात करें तो इसमें मारुति सुजुकी की ऑल्टो सबसे बढ़िया ऑप्शन है. धवन इन तीनों कारों में डटसन रेडी गो को तीसरे ऑप्शन के रूप में देखते हैं. 

Maruti Suzuki Alto

देश में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की यह एक बेहद पॉपुलर कार है. यह एक बजट कार है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2,88,689 रुपये से लेकर 4,09,190 रुपये (सीएनजी) तक है. पेट्रोल वेरिएंट में यह कार 22.05 किलोमीटर का माइलेज देती है, जबकि सीएनजी में यह कार 32.99 किलोमीटर का माइलेज देती है. 

ऑल्टो कार में आपको फ्रेश और स्पेसियस इंटीरियर मिलेगा. इंटीरियल डुअल टोन में है. बात सेफ्टी की करें तो इसमें डुअल एयरबैग भी लगे हैं. इसमें स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ट्यूबलेस टायर लगे हैं. इसमें 5 लोग बैठ सकत हैं. इसमें स्मार्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम का भी ऑप्शन है.

(पीटीआई)

ऑल्टो में 796सीसी, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है. इसका इंजन 6000rpm पर 35.3kw का पावर देता है और 3500rpm पर 69nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड एमटी ट्रांसमिशन सिस्टम है. इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रीयर में ड्रम ब्रेक लगे हैं.   

Renault Kwid 

कार कंपनी रेनॉ की यह पॉपुलर कार है. इसकी बाहरी डिजायन (एक्सटीरियर) अट्रैक्टिव है. साथ ही इंटीरियर भी अच्छा है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2,83,290 रुपये है. कार 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस कार में दो इंजन ऑप्शन हैं. पहला 799सीसी इंजन है जो 5678आरपीएम पर 54बीएचपी पावर देता है. साथ ही 4386आरपीएम पर 72एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

(पीटीआई)

दूसरा है, 1000सीसी का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी इंजन. यह 5500आरपीएम पर 68बीएचपी की पावर और 4250आरपीएम पर 91एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. रेनॉ क्विड कार की लंबाई 3679एमएम, चौड़ाई 1579एमएम, ऊंचाई 1478एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 180एमएम, व्हील बेस 2422एमएम है. इसमें 28 लीटर का फ्यूल टैंक है. कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है.

DATSUN redi-GO

डटसन रेडी गो कम बजट में एक पेट्रोल कार है. दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2,79,650 से लेकर 4,37,065 रुपये है. यह कार 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. रेडी गो कार की लंबाई 3,429 mm, चौड़ाई 1,560 mm, ऊंचाई 1,541 mm है. इस कार में इंजन 800CC है. कार में ब्लुटूथ ऑडियो सिस्टम लगा है. इसका एक्सटीरियर लुक इसे अलग दिखाती है. यह कार भी 5 सीटर है.