Maruti SUVs Sales Double: देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने SUV मार्केट में धाक जमाने के लिए एक मास्टरप्लान तैयार किया है. कंपनी इस वित्त वर्ष अपनी SUVs की सेल्स यानी बिक्री को डबल करने पर फोकस करने वाली है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मारुति का लक्ष्य फास्ट ग्रोइंग सेगमेंट में 25 फीसदी मार्केट शेयर के साथ लीडरशिप पॉजिशन लेना है. बता दें कि कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 13 फीसदी मार्केट शेयर के साथ 2.02 लाख स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) को बेचा था और मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी 5 लाख यूनिट्स बेचने का प्लान बना रही है. 

SUVs का मार्केट बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा समय में पैसेंजर व्हीकल मार्केट में SUVs का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ रहा है. ये साल 2018 में 24 फीसदी था, जो साल 2022 में बढ़कर 43 फीसदी हो गया है. पीटीआई के साथ बातचीत में मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि SUVs सेगमेंट में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाकर कंपनी घरेलू पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 50 फीसदी कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि इस वित्त वर्ष SUV मार्केट 19 लाख यूनिट्स का हो सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये 5 कारें NCAP के सेफ्टी स्‍टैंडर्ड पर हुईं फिसड्डी, खरीदने से पहले चेक कर लें डीटेल

मारुति की ये हैं टॉप SUVs 

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, मौजूदा समय में मारुति सुजुकी इंडिया के पोर्टफोलियो में दो SUVs हैं, इसमें एक है Maruti Ertiga और दूसरी है Maruti Brezza. इसके अलावा आने वाले कुछ महीनों में कंपनी दो और नए एसयूवी लॉन्च करने वाली हैं. इसमें Maruti Jimny और Maruti Fronx शामिल हैं. 

इन गाड़ियों के साथ होगा मुकाबला

मारुति का एसयूवी सेगमेंट में जिन कंपनियों के साथ मुकाबला होगा, वो है महिंद्रा, टाटा और ह्यूंदई. महिंद्रा के पास पोर्टफोलियो में जो एसयूवी उपलब्ध हैं, वो हैं- स्कॉर्पियो-एन, XUV700, Thar, XUV300, Scorpio Classic, Bolero Neo, Bolero, Marazzo और KUV100 NXT.

ये भी पढ़ें: Top 10 Safest Car in India: ये हैं देश की 10 सबसे सुरक्षित कार, आपको कौन सी लेनी चाहिए? जानें किसने मारी बाजी

इसके अलावा टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में Tata Punch, Tata Safari, Tata Harrier और Tata Nexon शामिल हैं. वहीं बात करें ह्यूंदई की तो कंपनी के पास मुकाबला करने के लिए Hyundai Venue, Venue N Line, Creta, Alcazar और Tuscon है.