मारुति नेक्सा बेचेगी स्विफ्ट RS, बलेनो की तरह की खूबियों के साथ मार्च में होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने स्विफ्ट (Swift) की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी के बाद इस मॉडल पर बड़ा दांव लगाने की योजना बनाई है.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने स्विफ्ट (Swift) की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी के बाद इस मॉडल पर बड़ा दांव लगाने की योजना बनाई है. यह मॉडल बीते 13 साल से बाजार पर राज कर रही है. इसने नवंबर में ऑल्टो को भी बिक्री के मामले में पछाड़ दिया था. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति इसका RS वर्जन लाने की तैयारी में है, जिसे नेक्सा के नेटवर्क के जरिए बेचा जा सकता है. कंपनी इसे मार्च 2019 में लॉन्च कर सकती है.
दमदार होगा इंजन
इसका इंजन स्विफ्ट स्पोर्ट की तरह 1.4 लीटर की क्षमता का नहीं होगा. इसमें बलेनो RS का 1.0 लीटर का टर्बो ट्रिपल इंजन लगाया जा सकता है. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक यह 101 बीएचपी पर 5500 आरपीएम जनरेट करेगा. इसमें 5 गियर होंगे.
स्विफ्ट की रही है बंपर बिक्री
वर्ष 2005 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक स्विफ्ट ने 20 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. मारुति स्विफ्ट ने 5 लाख बिक्री का आंकड़ा सितंबर 2010 में छू लिया था. इसके बाद सितंबर 2013 में 10 लाख यूनिट की बिक्री, मार्च 2016 में 15 लाख यूनिट बिक्री और इस साल नवंबर में 20 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया.
मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर इंजन
बाजार में बिक रहा स्विफ्ट का मौजूदा मॉडल पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है. इसके पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर (1200सीसी) K12 इंजन है, जो 82 bhp की पावर जनरेट करता है. डीजल संस्करण में 1.3 लीटर (1300 सीसी) DDIS इंजन लगा है, जो 74 bhp की पावर जेनरेट करता है. दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गीयरबॉक्स का ऑप्शन है. मारुति सुजुकी का दावा है कि इसका पेट्रोल संस्करण 22 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल संस्करण 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
स्विफ्ट में है येे सब एसेसरीज भी
नई जनरेशन यानी तीसरी जेनरेशन की स्विफ्ट कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. यह एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है. इसके अलावा प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें डुअल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन और आईसोफिक्स बच्चों की सीट दी गई है.