MARUTI की कार खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, अब नहीं मिलेगा डिस्काउंट, जानें क्यों
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस साल विभिन्न मॉडलों पर दिया जाने वाला डिस्काउंट खत्म करेगी. कंपनी Alto और Dzire पर पहले 60 हजार रुपए तक डिस्काउंट दे रही थी, जिसे अब अप्रैल में घटाकर 40 हजार कर दिया है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस साल विभिन्न मॉडलों पर दिया जाने वाला डिस्काउंट खत्म करेगी. ऐसा दावा एक मीडिया रपट में है. खबर के मुताबिक कंपनी Alto और Dzire पर पहले 60 हजार रुपए तक डिस्काउंट दे रही थी, जिसे अब अप्रैल में घटाकर 40 हजार कर दिया है. इसी प्रकार SUV Brezza और Swift पर भी डिस्काउंट घटाया जाएगा. इसमें 15 से 30 हजार रुपए की कटौती संभव है.
जनवरी में बढ़ाए थे दाम
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक वाहन दिग्गज मारुति ने इस साल जनवरी में ही कुछ चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. कंपनी ने एक बयान में कहा था कि विभिन्न मॉडलों में अलग-अलग कीमतें बढ़ाई गई हैं, जो अधिकतम 10,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं.
BS-4 मॉडल बंद करेगी कंपनी
मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा था कि कंपनी 2019 के अंत तक भारत स्टेज (BS)-4 मॉडल की कारें बनाना बंद कर देगी. कंपनी का यह फैसला सर्वोच्च न्यायालय के उस आदेश के अनुरूप था, जिसमें कहा गया है कि देश में 1 अप्रैल, 2020 से BS-4 वाहन की बिक्री नहीं होनी चाहिए, क्योंकि बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू हो जाएगा.
डिस्काउंट नीति की पक्षधर नहीं मारुति
भार्गव ने कहा था कि बीएस-4 का उत्पादन मुख्य तौर पर दिसंबर 2019 तक बंद हो जाएगा. एक अप्रैल, 2020 से भारत के ऑटो उद्योग में पूर्ण रूप से बीएस-6 मॉडल के वाहनों का विनिर्माण होगा.
जी बिजनेस टीवी Live देखें :