Maruti Suzuki Jimny Waiting Period: देश की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड दमदार और ऑफ-रोड SUV, Jimny को लॉन्च किया. कंपनी ने 7 जून को मारुति जिम्नी को लॉन्च किया और इसी दिन इस कार की कीमत के बारे में जानकारी मिली. Maruti Jimny की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. बता दें कि लॉन्च से पहले ही इस कार की 30000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी थी. कंपनी ने इस Jimny को इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था, जिसके बाद से लगातार इस कार को लेकर चर्चा हो रही थी. 

कितना है वेटिंग पीरियड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप आज Maruti Jimny की बुकिंग आज कर रहे हैं तो यहां ये जानना जरूरी है कि इसकी डिलिवरी आपके पास कब हो जाएगी. अगर Maruti Jimny के मैनुअल वेरिएंट की बुकिंग करते हैं तो इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने है और अगर ऑटोमैटिक वेरिएंट की बुकिंग करते हैं तो इसका वेटिंग पीरियड 8 महीने है. बता दें कि कंपनी का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है लेकिन Jimny की डिमांड अच्छी है, जिसकी वजह से इसका वेटिंग पीरियड भी ज्यादा है. अगर इस कार की डिमांड इतनी तेजी से बढ़ी तो वेटिंग पीरियड एक साल तक भी पहुंच सकता है. 

ये भी पढ़ें: Mercedes Benz G400d की भारतीय बाजार में वापसी, कीमत- ₹2.55 करोड़ से शुरू, ऑफ-रोड भी चलेगी कार

Maruti Jimny में मिलता है ये इंजन

कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का K-Series इंजन दिया है. ये इंजन स्टार्ट स्टॉप Idle टेक्नोलॉजी के साथ आता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी दी गई है. माइलेज की बात करें तो ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. 

Maruti Jimny में जो इंजन दिया गया है वो 77.1 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 134.2 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ग्राउंट क्लीयरेंस 210 mm है. इसके अलावा कार में 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है लेकिन पीछे की सीट फोल्ड करने के बाद ये बढ़कर 332 लीटर हो जाता है. कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 

ये भी पढ़ें: Creta या Elevate? किस कार में मिलेगा ज्यादा पावर ट्रांसमिशन, सब चीजें जानने के बाद ही करना बुकिंग

Maruti Jimny फीचर्स और टेक्नोलॉजी

टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया है. कार में एप्पल प्ले और एंड्रॉयड प्ले भी दिया गया है. सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने Maruti jimny में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट्स फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डेफरेंशियल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट डोर बीम्स, 3-प्वाइंट इमरजेंसी लॉकिंग सीटबेल्ट्स, रियर व्यू कैमरा समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें