Maruti Invicto With Panoramic Sunroof: ये हफ्ता ऑटो सेक्टर के लिए काफी दमदार होने वाला है. 5 जुलाई (5 July) को ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV (Multi Purpose Vehicle) Invicto लॉन्च होने वाली हैं. कंपनी ने इस प्रीमियम 7 सीटर कार के लॉन्च से पहले एक और टीज़र को जारी किया है. इस टीज़र से पता चल रहा है कि इस कार में आपको पैनारॉमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) मिल सकता है. हालांकि इस बात की पुष्टि 5 जुलाई को ही होगी. इसके अलावा इस कार में मिलने वाले फीचर्स और कीमत का (Maruti Invicto Price & Features) खुलासा 5 जुलाई को ही होगा. बता दें कि 19 जून से कंपनी ने इस कार की बुकिंग (Maruti Invicto Booking) को शुरू कर दिया है. 

कंपनी ने दिखाई एक और झलक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में Maruti ने अपने Nexa Experience के ट्विटर हैंडल से एक और टीज़र जारी किया. इस नई झलक में पता चल रहा है कि कंपनी में ग्राहकों को पैनारॉमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) मिल सकता है. इसके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स मिल सकती हैं. इस MPV में ट्विन पोड LED हैडलाइट्स दी जाएंगी. इसके अलावा कार के साइड में Invicto का बैज़ लगा होगा और कार में ब्लैक लैदरेट सीट्स मिलेंगी. 

ये भी पढ़ें: Honda Elevate का कर रहे थे इंतजार? आज से शुरू हो गई बुकिंग, इस महीने से शुरू होगी Delivery

22 जून को जारी किया था पहला Teaser

बता दें कि कंपनी ने बीते महीने इस कार का पहला टीज़र जारी किया था. ये कार Toyota Hycross से दिखने में थोड़ी अलग होगी. ये कार थ्री-रो सेगमेंट की प्रीमियम कार होगी. कंपनी ने अपने Nexa Experience ट्विटर हैंडल के जरिए Maruti Invicto का टीजर जारी किया था. इस कार की फ्रंट सीट में वेंटिलेटेड सीट्स (Ventilated Seats) दी जा रही हैं. इसके अलावा टीज़र में Grille की भी झलक देखने को मिली है. 

Maruti Invicto में मिल सकते हैं ये फीचर्स

ये कार सिंगल, फुली लोडेड ट्रिम में आएगी. इस प्रीमियम कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके अलावा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जाएगा. कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष थ्री-रो SUV/MPV सेगमेंट के तहत 2.58 लाख यूनिट्स बिकी. इसके अलावा 20 लाख रुपए वाले व्हीकल्स की संख्या 1.2 से 1.25 लाख यूनिट्स रहीं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें