Maruti की इस कार पर टूट पड़े खरीदार; 17 महीने में बिकी 2 लाख यूनिट्स, जानें इसकी कीमत और खासियत
2 साल पूरे होने से पहले ही कंपनी की इस कार ने 2 लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसके मुताबिक, मात्र 17.3 महीनों में 2 लाख यूनिट्स को बेच दिया है. ये मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फ्रॉन्क्स को पेश किया था.
Maruti Fronx ने एक और उपलब्धि हासिल की है. अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई Maruti Fronx को इंडियन मार्केट में खूब प्यार मिला है. कंपनी की एसयूवी (SUV) ने सबसे तेज 2 लाख यूनिट्स की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. 2 साल पूरे होने से पहले ही कंपनी की इस कार ने 2 लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसके मुताबिक, मात्र 17.3 महीनों में 2 लाख यूनिट्स को बेच दिया है. ये मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फ्रॉन्क्स को पेश किया था. Fronx ने नया माइस्टोन बनाते हुए 2 लाख सेल्स के आंकड़ें को पार कर लिया है. इस कार ने जनवरी 2024 में ही 1 लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया था. मात्र 10 महीने में 1 लाख लोगों को इस कार ने अपना दीवाना बना लिया था और अगले 7.3 महीने में और 1 लाख लोगों ने इस कार को खरीदकर नेया कीर्तिमान बना दिया है.
FY25 में 16% सेल्स कॉम्पैक्ट एसयूवी की
मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने इस मौके पर कहा कि फ्रॉन्स की 2 लाख सेल्स दिखाती है कि मारुति सुजुकी ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है. FY25 में कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल्स 16 फीसदी रही है और इसमें खरीदार फर्स्ट टाइम बायर रहे हैं.
अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई Maruti Fronx
Fronx 2 इंजन वेरिएंट में मिलती है. इसमें ग्राहकों को 1.0 लीटर K-Series टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल और पेडल शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड AT जैसेऑप्शन के साथ आता है. ये इंजन 73.6 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और पर 147.6 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
इसके अलावा 1.2 लीटर ड्यूल जेट और ड्यूल VVT इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन दिया गया है. ये इंजन 66kW की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है
Maruti Fronx में सेफ्टी और दूसरे फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस दमदार SUV में 6 एयरबैग्स, 3 प्वाइंट ELR सीटबेल्ट्स जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस गाड़ी में 360 व्यू और हाई एंड टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया है. इसके अलावा गाड़ी में वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलैस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Fronx में मिलते हैं ये कलर वेरिएंट
बता दें कि ये कंपनी स्पोर्टी कॉम्पैक्ट SUV है, जो 10 कलर वेरिएंट्स में मिलती है. कंपनी ने 7 मोनोटॉन शेड्स को भी शामिल किया है, इसमें Arctic White, Splendid Silver,Grandeur Grey, Bluish Black, Celestial Blue, Opulent Red और Earthen Brown शामिल हैं. कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपए है.