देश की दिग्गज और सबसे ज्यादा पॉपुलर कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ज़ी बिजनेस के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. कंपनी ने बताया कि पहली इलेक्ट्रिक कार अगले साल लॉन्च होगी. बता दें कि एक तरफ मार्केट में जहां लगभग सभी कंपनियों के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कार हैं, वहीं अभी भी मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार अगले साल यानी साल 2025 में लॉन्च होगी. कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग के हेड पार्थो बनर्जी ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अगले साल जनवरी 2025 में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जाएगा. ये कार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और EV सॉल्यूशन्स के साथ लॉन्च होगी.

17-22 जनवरी को लॉन्च होगी EV कार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के अधिकारी पार्थो बनर्जी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि अगले साल 17-22 जनवरी के बीच मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी. ये कर अकेले लॉन्च नहीं होगी, बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल इंफ्रास्ट्रक्चर और ईवी सॉल्यूशन्स के साथ लॉन्च होगी. 

EV की तैयारी पूरी, 500 किमी की होगी रेंज

उन्होंने आगे बताया कि उनकी तरफ से ईवी की पूरी तैयारी की जा चुकी है. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की तरफ से जो पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जाएगा, वो 500 किमी से ज्यादा की रेंज देगी. इसके अलावा ये कारे इलेक्ट्रिक चार्जिंग और जरूरी इंफ्रा के साथ लॉन्च होगी. उन्होंने आगे बताया कि ये कार कंप्लीट इकोसिस्टम के साथ लॉन्च होगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की पॉलिसी का पॉजिटिव इंपैक्ट है. 

त्योहारी सीजन में मांग अच्छी

मारुति सुजुकी को त्योहारी सीजन में अच्छी डिमांड की उम्मीद है. कंपनी की तरफ से अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ग्राहक को हैप्पी मोटरिंग एक्सपीरियंस की कोशिश है. इसके अलावा कंपनी लगातार इन्वेंट्री कम करने पर फोकस कर रही है. इसके लिए कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर किया है, जो 25-80 हजार तक के बीच है. सितंबर में स्टॉक 36 दिनों की रेंज में है. 

कंपनी की ओर से आगे बताया गया कि डीलर्स को डिस्पैच कम किया गया था. उसके पास गैर जरूरी स्टॉक रखने की जरूरत नहीं है. कंपनी ने बताया कि पिछले महीने केरल में 11 फीसदी की ग्रोथ दिखी है और गणेश चतुर्थी में 10 फीसदी की ग्रोथ है. कंपनी का रिटेल सेल्स पर फोकस है और बुकिंग पर 10 फीसदी का इजाफा दिख रहा है. 

स्क्रैप पॉलिसी पर कंपनी का रुख

स्क्रैपेज पॉलिसी को लेकर मारुति सुजुकी के सेल्स और मार्केटिंग हेड पार्थो बनर्जी का कहना है कि 15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप किया जाना जरूरी है. दूसरी गाड़ियों के लिए पुरानी गाड़ियां खतरा बन सकती हैं. कंपनी स्क्रैप सर्टिफिकेट पर डिस्काउंट दे रही है.