Maruti Suzuki ने इस कमाऊ कार का डीजल वेरिएंट पेश किया, जानें कितने में मिलेगी
Maruti : कंपनी ने इसी साल मई में इस कार का सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट 8 लाख रुपये में लॉन्च किया था. इसके बाद जुलाई में इस कार का सीएनजी (CNG) वेरिएंट पेश किया, जिसकी कीमत 8.83 लाख रुपये थी.
यह कार VDi trim पर बेस्ड है. इस कार की मांग खासकर कमर्शियल पर्पस से की जाती है. (पीटीआई)
यह कार VDi trim पर बेस्ड है. इस कार की मांग खासकर कमर्शियल पर्पस से की जाती है. (पीटीआई)
सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने पॉपुलर कार मारुति एर्टिगा टूअर एम (Maruti Ertiga Tour M) का डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.81 लाख रुपये रखी है. आपको बता दें कि कंपनी ने इसी साल मई में इस कार का सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट 8 लाख रुपये में लॉन्च किया था. इसके बाद जुलाई में इस कार का सीएनजी (CNG) वेरिएंट पेश किया, जिसकी कीमत 8.83 लाख रुपये थी. यह कार VDi trim पर बेस्ड है. इस कार की मांग खासकर कमर्शियल पर्पस से की जाती है. डीजल वेरिएंट में यह कार तीन रंगों- व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध है.
इंजन है दमदार
1.5 लीटर DDiS 225 turbocharged motor इंजन है
इंजन का ऑयल बर्नर 95 एचपी का पावर देता है और 225 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है
माइलेज भी बेहतर
नई Maruti Ertiga Tour M Diesel का माइलेज 24.2 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी सीएनजी वेरिएंट कार का माइलेज 26.20 किलोमीटर है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट 18.18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कार में हैं ये खास फीचर्स
इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगे हैं. कार में बॉडी कलर डोर हैंडल हैं. rushlane की खबर के मुताबिक, सात सीटों वाली इस कार में मैनुअल एसी, एयर कूल्ड टि्वन कप होल्डर मौजूद हैं. सेफ्टी के ख्याल से इसमें दो एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैक्सिमम स्पीड लिमिट सिस्टम, स्पीड सेंसिटिविटी ऑटो डोर लॉक जैसे सिस्टम लगे हैं. इसके अलावा रीयर पार्किंग सिस्टम भी लगे हैं. इसके अलावा इसमें डिजिटल लॉक-अनलॉक सिस्टम, डिजिटल क्लॉक भी हैं.
01:05 PM IST