मारुति अर्टिगा के नए मॉडल की लॉन्चिंग टली, अब दिवाली के बाद बाजार में आएगी ये कार
मारुति सुजुकी इंडिया अर्टिगा का नया मॉडल दिवाली के बाद लांच करेगी. इससे पहले खबर आई थी कि ये मॉडल दिवाली के मौके पर लांच किया जाएगा.
मारुति सुजुकी इंडिया अर्टिगा का नया मॉडल दिवाली के बाद लांच करेगी. इससे पहले खबर आई थी कि ये मॉडल दिवाली के मौके पर लांच किया जाएगा, लेकिन दिवाली के आसपास दूसरे मॉडल्स की बुकिंग में तेजी और लंबे वेटिंग पीरियड को टालने के लिए नई अर्टिगा की लांचिंग को आगे बढ़ा दिया गया है. न्यूज पोर्टल ऑटोवॉटो के मुताबिक अब अर्टिगा का नया मॉडल 18 नंवबर 2018 को लांच किया जाएगा.
मारुति अर्टिगा को दूसरे जनरेशन के तौर पर एमपीवी सेग्मेंट में लांच किया जाएगा और ये सुजुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर आधारित होगी. इस प्लेटफार्म को सबसे पहले बैलेनो में इंट्रोड्यूस किया गया था. अर्टिगा में रैडिकल विजुअल बदलाव किए गए हैं. नई मारुति अर्टिगा मौजूद संस्करण के मुकाबले 99 एमएम अधिक लंबी, 40 एमएम अधिक चौड़ी और 5 एमएम अधिक ऊंची होगी.
गाड़ी के व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये 2740 एमएम का ही रहेगा. फीचर्स की बात की जाए तो फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फोर स्पीड टार्क कन्वर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है. इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस इंट्री, प्रोजेक्टर हैडलैंप, लेड टेल लैंप्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वैंट्स, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर इसमें शामिल हैं.
सेफ्टी की बात करें तो नई अर्टिगा में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईपीडी के साथ एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड एलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स आपको इस गाड़ी में दिए जा रहे हैं. अर्टिगा 2018 के लिए मारुति ने नए 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है.