देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को एक बड़ा मुकाम हासिल हुआ है. कंपनी अगले हफ्ते अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार Maruti Dzire लॉन्च करने जा रही है. अब लॉन्च से पहले ही कार को सेफ्टी के लिहाज से बड़ी उपलब्धि मिल गई है. 11 नवंबर को कार की लॉन्चिंग है. कीमत का खुलासा होगा और 8 नवंबर को Global NCAP की तरफ से कार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. Global NCAP की तरफ से इस कार को कार क्रैश टेस्टिंग (Car Crash Testing) में 5 स्टार मिली है. मारुति की नई डिजायर कंपनी की पहली ऐसी कार है, जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. इससे पहले मारुति की गाड़ी कभी 2 तो कभी 1 स्टार रेटिंग मिलती थी. 

Global NCAP से मिली सेफ्टी रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ग्लोबल एनकैप एक सेफ्टी रेटिंग देने वाली संस्था है, जो कार के क्रैश टेस्ट के बाद उसे स्टार रेटिंग देती है. ये कंपनी 0-5 स्टार के बीच रेटिंग देती है. जिस कार को 4 या 5 स्टार रेटिंग मिली होती है, उसे काफी सुरक्षित माना जाता है. वहीं जिन कार को कम रेटिंग मिली होती हैं, वो सुरक्षा के मामले में कमजोर हो सकती है. 

Global NCAP के जरिए मारुति डिजायर को 5 स्टार रेटिंग मिली है. हालांकि एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. नई डिजायर को एडल्ट प्रोटेक्शन में 34 में से 31.24 प्वाइंट्स मिले हैं, लेकिन चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 39.20 प्वाइंट्स मिले हैं. 

फ्रंट और साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन

कार क्रैश टेस्ट के जरिए फ्रंट और साइड इम्पैक्ट पर फोकस किया जाता है. पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन और साइड पोल इम्पैक्ट प्रोटेक्शन को ज्यादा से ज्यादा स्टार रेटिंग्स स्कोर करने की इस्तेमाल किया जाता है. इस कार में थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट दिया गया है. फ्रंटल टेस्ट में ड्राइवर डमी के सीने में मार्जिनल प्रोटेक्शन दिखती है. 

पोल टेस्ट से फुल हेड प्रोटेक्शन दिखी है और साइड इम्पैक्ट टेस्ट से एडल्ट ऑक्यूपेंट की फुल प्रोटेक्शन का पता चला है. हालांकि पुरानी मारुति डिजायर की बात करें तो एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 2 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 2 स्टार रेटिंग मिली थी लेकिन नई डिजायर को 5 स्टार रेटिंग मिली है.