New BALENO और TATA ALTROZ में कौन कितनी दमदार, खरीदने से पहले यहां समझें जरूरी बात
Maruti BALENO vs TATA ALTROZ: नई बलेनो (Maruti new BALENO) की शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये है तो टाटा ऑल्ट्रोज (TATA ALTROZ) की शुरुआत एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है. ऑल्ट्रोज पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन में भी उपलब्ध है.
Maruti BALENO vs TATA ALTROZ: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार न्यू बलेनो (Maruti BALENO) और टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज (TATA ALTROZ) ऐसी कार हैं जिनमें बिल्कुल नजदीकी मुकाबला है. कीमत भी करीब-करीब एक ही है. ऐसे में कस्टमर के लिए इन दोनों कारों में से किसी एक को चुनना आसान भी नहीं है. वैसे तो हर कस्टमर की अपनी पसंद होती है, लेकिन खरीदने से पहले अगर इन दोनों कारों की अच्छी तरह से पड़ताल हो जाए तो फैसला लेने में आसानी जरूर होगी.
कीमत में भी है मुकाबला
नई बलेनो (Maruti new BALENO) की शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये है तो टाटा ऑल्ट्रोज (TATA ALTROZ) की शुरुआत एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये है. बलेनो की सबसे टॉप वेरिएंट (BALENO Alpha Petrol AGS) की एक्सशोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये है. वहीं टाटा ऑल्ट्रोज की टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है.
न्यू बलेनो को जान लीजिए
- नई बलेनो में 1.2 litre Advanced K series Dual JET, Dual VVT इंजन लगा है
- कार के डैशबोर्ड के ऊपर लगा हेड अप डिस्प्ले बेहद खास है. यह आपको ड्राइव करते समय सामने सूचनाएं देगा. आपको नजर नीचे करने की जरूरत नहीं होगी
- नई बलेनो में सेफ्टी के लिए आपको 6 एयरबैग लगे मिलेंगे
- कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा लगा है जिससे कार पार्किंग में सुविधा होगी
- नई फेसलिफ्ट बलेनो में 20 प्लस सेफ्टी फीचर हैं, इसमें 6 एयरबैग लगे हैं.
- 9 इंच एचडी इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले लगा है
- कार का ग्रिल और रीयरलैम्प नए लुक के साथ है
- कार में सिग्नेचर लैम्प और नया एलॉय व्हील है
- कार में रीयर AC वेंट्स लगा है
- स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट और फास्ट चार्चिंग सिस्टम (A और C टाइप) लगा है
- कार में हिल होल्ड असिस्ट फीचर मौजूद है
- कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा लगा है जिससे कार पार्किंग में सुविधा होगी
टाटा ऑल्ट्रोज को भी जान लीजिए
- ऑल्ट्रोज पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन में भी उपलब्ध है
- कार 1.2L Revotron, 1.2L i-Turbo engine और 1.5L Turbocharged Revotron इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है
- पेट्रोल इंजन में माइलेज 18.53 किलोमीटर प्रति लीटर तो डीजल में 23.03 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है
- कार में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग लगे हैं. ग्लोब्ल एनसीएपी ने इस कार को सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार की रेटिंग दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
- कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक आपको पसंद आ सकता है
- 17.78cm का टचस्क्रीन इंटरफेस के साथ इन्फोटेन्मेंट सिस्टम (HarmanTM) लगा है
- रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन सेंसिग वाइपर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर मौजूद हैं.