Maruti Suzuki S-CNG cars offer: देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पॉपुलर कार- ऑल्टो (Alto), वैगनआर (WagonR) और एर्टिगा (Ertiga) के सीएनजी (S-CNG) एडिशन पर इस महीने शानदार ऑफर दे रही है. इस पेशकश में आप 43000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक ऑल्टो कार पर आप 43000 रुपये तक बचा सकते हैं, जबकि वैगनआर के सीएनजी मॉडल पर 32500 रुपये तक की बचत हो सकती है. बता दें, ये कारें कंपनी फिटेड सीएनजी एडिशन हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-बुकिंग कर सकते हैं

अगर आप सीएनजी एडिशन में इन कारों में से अपनी पसंद की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसके लिए ई-बुकिंग (e-booking) भी कर सकते हैं. कार की ई-बुकिंग के लिए आप मारुति सुजुकी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो अपने नजदीकी डीलरशिप में खुद जा सकते हैं. बता दें इन कारों पर ये ऑफर डीलरशिप की तरफ से दिए जा रहे हैं. साथ ही यह ऑफर चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट्स पर मिल रहा है. 

एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा

मारुति के डीलरशिप के जरिये दिए जा रहे इस ऑफर में कस्टमर्स को एक्सचेंज बोनस ऑफर भी किए जा रहे हैं. हालांकि यह चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट में ही दिए जा रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को भी चुनिंदा मॉडल और वेरिएंट पर ऑफर का फायदा मिलेगा. अगर आप वर्ष 2019 में बनी मॉडल की खरीदारी करते हैं तो एडिशनल ऑफर भी मिल सकते हैं. इस ऑफर के तहत बीएस 6 (BS VI) मॉडल चुनिंदा कारों पर ही मिलेंगे. 

स्टॉक खत्म होने तक ऑफर

डीलरशिप में उपलब्ध कारों के स्टॉक खत्म होने तक इन कारों पर यह ऑफर दिए जा रहे हैं. सभी ऑफर 29 फरवरी 2020 तक जेनरेट इनवॉयस पर वैलिड होंगे. एक बात ध्यान रखें कि कार में लगी एक्सेसरीज और कार का कलर उपलब्धता पर निर्भर करेगा.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फैक्ट्री फिटेड कार में है खास

मारुति सुजुकी की फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारों में इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम लगे हैं जो कार के परफॉर्मेंस को और बढ़ा देते हैं. इसके साथ ही लीक प्रूफ डिजाइन सेफ्टी को मजबूती प्रदान करते हैं. साथ ही ऑटोमेटिक फ्यूल चेंजओवर स्विच और फ्यूल लेवल इंडिकेटर आपके सफर को आसान बनाते हैं.