Alto नहीं रही नंबर 1 कार, मारुति के ही मॉडल ने इसे पछाड़ा
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) की सबसे लोकप्रिय कार आल्टो (Alto) की बिक्री पहली बार गिर गई है.
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) की सबसे लोकप्रिय कार आल्टो (Alto) की बिक्री पहली बार गिर गई है. नवंबर में यह कंपनी के टॉप 3 मॉडल से फिसलकर चौथे पायदान पर आ गई. कंपनी ने अक्टूबर 2018 में आल्टो की 22,180 यूनिट बेची थीं. लेकिन नवंबर में यह बिक्री 18,463 यूनिट थी. नवंबर से पहले चार माह में आल्टो की बिक्री 21 हजार से 23 हजार कार के बीच रही थी. नवंबर में स्विफ्ट को ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया. दूसरे नंबर पर स्विफ्ट डिजायर रही. स्विफ्ट की बिक्री की संख्या 22191 यूनिट थी जबकि स्विफ्ट डिजायर की 21037 यूनिट थी.
बलेनो तीसरा टॉप मॉडल
बलेनो मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरे स्थान पर थी. कंपनी ने इसकी 18649 यूनिट बेचीं. कंपनी के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,53,539 वाहन बेचे, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,54,600 वाहनों की बिक्री की थी. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक कंपनी की घरेलू बिक्री में नवंबर में साल-दर-साल आधार पर 0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जोकि कुल 1,46,018 वाहनों की रही.
नवंबर में इन कारों की बिक्री रही बंपर
1- मारुति सुजुकी स्विफ्ट 22191
2- मारुति सुजुकी डिजायर 21037
3- मारुति सुजुकी बलेनो 18649
4- मारुति सुजुकी आल्टो 18643
5- मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 14378
हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़ी
वहीं, कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि कुल 1,43,890 वाहनों की रही. कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 112.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 2,128 वाहनों की रही.
निर्यात में 19.1 फीसदी की गिरावट
कंपनी के निर्यात में 19.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 7,521 वाहनों का निर्यात किया गया. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने अब तक कुल 12,75,632 वाहनों की बिक्री की है, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 7.4 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में कंपनी ने कुल 11,87,735 वाहनों की बिक्री की थी.