Mahindra TREO e-auto: क्या आप कोई टेम्पू (ऑटो रिक्शा) खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां तो आपके सामने पेट्रोल-डीजल की महंगाई भी जहन में आएगी. ऐसे में आप चाहें तो एक शानदार इलेक्ट्रिक टेम्पू पर भी विचार कर सकते हैं. महिंद्रा की ऐसी ही जबरदस्त टेम्पू (Mahindra electric auto) है महिंद्रा ट्रियो (Mahindra TREO). यह ऑटो रिक्शा हर रोज कम लागत पर ज्यादा कमाई कराने की क्षमता रखता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेंज

महिंद्रा ट्रियो (Mahindra TREO) रेंज में भी बेहतरीन है. फुल चार्ज में आप इससे 130 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकते हैं. वैसे सर्टिफाइड रेंज 141 किलोमीटर तक का है. इस टेम्पू की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह 2.3 सेकेंड में 0-20 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेता है. Treo महज 3 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इसे कहीं भी चार्ज किया जा सकता है. इसे 15 एम्पीयर सॉकेट का इस्तेमाल कर चार्ज कर सकते हैं

टेम्पू में है खास

इसमें व्हील बेस 2073 एमएम है. टेम्पू में पर्याप्त स्पेस है जिसमें कोई भी उम्र के पैसेंजर को सफर में कोई परेशानी नहीं होगी. इसमें दोनों तरफ डोर भी लगे हैं. यह महिंद्रा की सबसे लो मेंटेनेंस LITHIUM-ION BATTERY वाला तिपहिया वाहन है. ड्राइवर और पैसेंजर्स की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है.

₹45000 रुपये सालाना बचत 

महिंद्रा इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह ऑटो रिक्शा महज 50 पैसे प्रति किलोमीटर की लागत पर चलता है. कंपनी के मुताबिक, फ्यूल कॉस्ट के मामले में यह सालाना 45,000 रुपये तक की बचत कराने में सक्षम है. इसमें ड्राइवर+3 सीट की क्षमता है. इसमें स्मार्ट Lithium-ion technology वाली बैटरी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

36 महीने की शानदार वारंटी मिलती है

अगर आप यह ऑटो खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको 36 महीने या 80,000 किलोमीटर तक (जो भी पहले होगा) की वारंटी मिलती है. यह ऑटो चार अलग-अलग वेरिएंट- MAHINDRA TREO - SFT, MAHINDRA TREO - HRT, MAHINDRA TREO YAARI - SFT और MAHINDRA TREO YAARI - HRT में उपलब्ध है.